Faridabad : स्टाफ नर्स से दिन-रात करवाया काम तो इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी

Faridabad : स्टाफ नर्स से दिन-रात करवाया काम तो इंजेक्शन लगाकर की खुदकुशी
X
मरने से पहले सुरेंद्र सिंह ने मोबाइल (mobile) फोन से बात करते हुए बताया था कि उसका 3.50 लाख रुपये कमीशन बकाया है। इन सभी बातों को लेकर वो परेशान (worried) था और मानसिक रूप से दबाव में था।

फरीदाबाद। सेक्टर-11 स्थित एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स (staff nurse) के रूप में कार्यरत 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह ने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन से परेशान होकर सुरेंद्र सिंह ने आत्महत्या (Suicide) की है।

गांव सीहा जिला पलवल निवासी रतन सिंह ने थाना सेक्टर-8 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 26 वर्षीय बेटा सुरेंद्र सिंह सेक्टर-10 स्थित एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर पिछले छह वर्ष से काम करता था। अस्पताल प्रबंधन उससे कभी दिन में, तो कभी रात में, कई बार 24-24 घंटे ड्यूटी लेता था। प्रबंधन कई बार तो उससे सफाई भी कराता था। पिछले चार वर्ष से अस्पताल प्रबंधन मरीजों को भर्ती कराने का कमीशन भी नहीं दे रहा था।

मरने से पहले सुरेंद्र सिंह ने मोबाइल फोन से बात करते हुए बताया था कि उसका 3.50 लाख रुपये कमीशन बकाया है। इन सभी बातों को लेकर वो खासा परेशान था और मानसिक रूप से दबाव में था। मानसिक दबाव के चलते उसने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरेंद्र सिंह का शव अस्पताल के अतिथि गृह में मिला।

थाना सेक्टर-8 प्रभारी विनीत कुमार का कहना है कि सुरेंद्र सिंह का तीन डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करा दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कृष्ण कुमार के निर्देश पर बने बोर्ड में शामिल तीन डॉक्टरों की ओर से जो रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

Tags

Next Story