rohtak में किसान से मारपीट, मौत होने पर कर दिया गुपचुप अंतिम संस्कार

rohtak में किसान से मारपीट, मौत होने पर कर दिया गुपचुप अंतिम संस्कार
X
मृतक की बहन ने युवक की पत्नी (wife) समेत 12 पर हत्या का केस दर्ज करवाया है। किसान (Farmer) अपने साथियों के साथ दुकान नम्बर 50 पर आया था। जहां उसका अपने साथियों के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया। बाद में दुकानदार भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान मुकेश को ज्यादा चोेटें लग गई। न तो उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया और न ही पुलिस को सूचना दी गई।

हरिभूमि न्यूज: रोहतक

सब्जी मंडी में एक किसान के साथ मारपीट की गई थी। चोट लगने से किसान की मौत हुई तो गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुुलिस को कानों-कान खबर नहीं होने दी गई। अब मृतक की बहन ने युवक की पत्नी समेत 12 पर हत्या का केस दर्ज करवाया है। शिवाजी कालोनी पुलिस को दी शिकायत में बहादुरगढ़ निवासी नान्हों देवी ने बताया कि उसका भाई मुकेश खरखौदा में रहता है। वह सब्जी मंडी में सब्जी देने आता था।

28 मई को वह अपने साथियों के साथ दुकान नम्बर 50 पर आया था। जहां उसका अपने साथियों के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया। बाद में दुकानदार भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान मुकेश को ज्यादा चोेटें लग गई। न तो उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया और न ही पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद मुकेश की मौत होे गई। इसके बाद गुपचुप से उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब मृतक की बहन की शिकायत पर पुुलिस ने युवक की पत्नी समेत अन्य पर हत्या का केस दर्ज किया है।

शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने जांच शुरू की

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि मारपीट के दिन भी पुलिस को सूचना नहीं दी गई, जबकि चोट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब पत्नी समेत दर्जनों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Tags

Next Story