जहर निगलने वाले किसान की मौत, लोगों ने जमकर बवाल काटा, बद्दोवाल टोल प्लाजा पर शव रख कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया

हरिभूमि न्यूज. जींद/नरवाना
गांव बडनपुर में कब्जा कार्रवाई हटवाने के दौरान जहरीला पदार्थ निगलने वाले दो किसानों में एक किसान की मौत होने पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। शव को बद्दोवाला टोल प्लाजा पर रख कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। खफा परिजनों ने बीडीपीओ, ग्राम सचिव, बोली देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 50 लाख रुपये मुआवजा, सदस्य को सरकारी नौकरी, जमीन की मालकीयत करने की मांग की। एएसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम नरवाना राजेश खोथ भारी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर बने रहे। दिनभर हालात तनावपूर्ण बने रहे। हालांकि पुलिस ने मृतक समेत 11 लोगों को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, आत्महत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।
गांव बडनपुर निवासी बलवान, इंद्र समेत कुछ अन्य लोग पिछले काफी समय से पंचायती आठ एकड़ जमीन को काश्त करते आ रहे हैं। वर्ष 2015 में पंचायत में जमीन की बोली करवाई। जिस पर विवाद हो गया। हालांकि उसके बाद भी बलवान, इंद्र वगैराह जमीन को काश्त करते रहे। 2021-22 के लिए जमीन की बोली की गई। बावजूद इसके बलवान, इंद्र वगैराह जमीन को काश्त रहे। जिस पर बोली देने वाली पार्टी ने शिकायत पंचायत विभाग को दी। हालांकि मामला अदालत में भी गया हुआ था। निचली अदालत में फैसला काश्त करने वालों के पक्ष में दिया था। जिस पर पंचायत विभाग सैशन कोर्ट में चला गया। इसी बीच अमला बीडीपीओ उचाना के नेतृत्व में 27 अगस्त को गांव बडनपुर पहुंचा और कब्जा कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके दौरान बलवान, इंद्र ने जहर निगल लिया। हिसार के निजी अस्पताल में इंद्र की रात को मौत हो गई। जिस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और कार्रवाई की मांग पर अड गए। दिनभर बातचीत का दौर भी चला। परिजन मांगों पर अड़े रहे और मांगें न माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार न करने और अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया।
मृतक समेत 36 के खिलाफ दर्ज किया हुआ है पुलिस ने मामला
बीडीपीओ उचाना सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रशासनिक अमला पंचायती जमीन कब्जा कार्रवाई के लिए गांव बडनपुर पहुंचा था। कब्जाधारियों ने कार्रवाई को अंजाम नहीं देने दिया। दो लोगों ने जहर निगल लिया। जिसके चलते जमीन को कब्जा मुक्त नहीं करवाया जा सका। सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव बडनपुर निवासी मृतक इंद्र, बलवान, सुरेंद्र, सुरेश, ओमप्रकाश, रामनिवास, हवा सिंह, सुभाष, कृष्ण, गुरमीत, कुलवंत को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, दुव्र्यवहार करने, तोड़ फोड़ करने, जान देने की कोशिश करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डी फ्रिज का किया प्रबंध, शव को टोल प्लाजा पर रख किया धरना शुरू
मृतक इंद्र सिंह का शव रविवार शाम को एंबुलेंस से टोल प्लाजा बद्दोवाला पर लाया गया जहां पर काफी संख्या में परिजन तथा किसान संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे। शव को टोल प्लाजा पर रख कर डी-फ्रिज का प्रबंध किया गया। धरना शुरू किए जाने के चलते टोल प्लाजा की छह लाइनें बंद हो गई। वहीं टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। उचाना के एसडीएम राजेश खोथ तथा एएसपी कुलदीप सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर बने रहे।
एसडीएम उचाना डा. राजेश खोथ ने बताया कि दो बार बातचीत हुई थी। कानून सबके लिए बराबर है। मामला अदालत में विचाराधीन है। जो भी फैसला होगा, उसे मानना पड़ेगा। अगर किसान परिवार को कोई आपत्ति थी तो डीसी व अन्य अधिकारियों के पास जाया जा सकता था। फिर भी मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS