कीटनाशक के डिब्बे में पानी भरकर पीने से किसान की मौत

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
कंबाइन से धान की फसल काटते समय प्यास लगने पर नलकूप में रखे कीटनाशक डिब्बे में पानी भरकर पीने से किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक गांव लक्शीबांस निवासी कपिल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पिता सोमपाल खेतों में कंबाइन से धान की फसल की कटाई कर रहा था। इस दौरान उसे प्यास लग गई और पानी पीने के लिए खेतों में चल रहे नलकूप पर चला गया। इस दौरान नलकूप में कीटनाशक दवाई का खाली डिब्बा रखा था। उसने नलकूप से डिब्बे में पानी भरकर पी लिया। पानी पीने के बाद उसके पिता की तबियत खराब हो गई। गंभीर हालत में उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में जांच कर रही जठलाना पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे के ब्यान के आधार पर मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS