स्प्रे के डिब्बे में पानी पीने से युवा किसान की मौत

स्प्रे के डिब्बे में पानी पीने से युवा किसान की मौत
X
17 साल के नितेश ने धोखे में कीटनाशक स्प्रे के बाद खाली हुए डिब्बे में पानी भर कर पी लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई।

पानीपत। पानीपत के गांव कुराड़ में युवा किसान 17 वर्षीय नितेश पुत्र देवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद नितेश का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि नितेश अपने खेत में खडी गेहूं की फसल पर चार मार्च को कीटनाशक दवाई का स्प्रे कर रहा था।

वहीं स्प्रे करने के बाद नितेश ने धोखे में कीटनाशक स्प्रे के बाद खाली हुए डिब्बे में पानी भर कर पी लिया। इसके बाद नितेश की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने नितेश को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पांच मार्च की रात को डॉक्टरों के भ्रसक प्रयास के बाद भी नितेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर युवा किसान नितेश की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं नितेश की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव कुराड़ में शोक छाया हुआ है।

Tags

Next Story