शादीपुर में Farmer ने खड़ी गेहूं में चलाया रीपर : बरसात से खराब हुई साढ़े पांंच एकड़ फसल

Jind : गांव शादीपुर में एक किसान ने गेहूं की खड़ी साढ़े पांच एकड़ फसल पर कंबाइन (Combine) की जगह रीपर चलवा दिया। किसान की बरसात (Rain) के कारण फसल खराब हो गई थी। अब किसान को सरकार से मुआवजे का इंतजार है।
गांव शादीपुर निवासी किसान संदीप ने बताया कि उसने 27 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से साढ़े पांच एकड़ जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की थी लेकिन बरसात के कारण उसकी फसल खराब हो गई। उसने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर इसका पंजीकरण भी करवा दिया लेकिन कोई भी पटवारी गिरदावरी के लिए नही पहुंचा। उसने फसल को कटवाने के लिए कंबाइन लगा दी लेकिन एक एकड़ में मात्र दो किवंटल गेहूं भी नहीं निकला तो उसने सोचा कि रीपर चला कर कम से कम पशुओं के लिए चारा तो बनाया जा सकता है। किसान को बरसात से काफी नुकसान हुआ है, उसे आर्थिक संकट से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
भाकियू जिला उप प्रधान नरेंद्र ढांडा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि किसानों की खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए, ताकि उन्हें हो रहे नुकसान से छुटकारा मिल सके। किसान को 35 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें - yamunanagar : ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS