करनाल लाठीचार्ज में घायल किसान की मौत, घायल किसानों से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत

करनाल लाठीचार्ज में घायल किसान की मौत, घायल किसानों से मिलने पहुंचे राकेश टिकैत
X
किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने ट्वीट करते कहा कि सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगी।

करनाल में किसानों पर हुए लाठी चार्ज में घायल गांव रायपुर जाटान के किसान सुशील काजल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। किसान सुशील पिछले 9 महीने से आंदोलन में हिस्सा ले रहा था। वहीं किसान नेताओं ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने ट्वीट करते कहा कि सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगी।

वहीं पुलिस लाठीचार्ज में घायल किसानों का हालचाल जानने के किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को करनाल पहुंचे और घायलों से बातचीत की। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में सोमवार को किसानों की महापंचायत होगी। संयुक्त मोर्चा से जिसकी जिम्मेदारी लगेगी वो नेता पंचायत में पहुंचेंगे। वहीं टिकैत ने एसडीएम सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



Tags

Next Story