सोनीपत में वारदात : जमीनी विवाद में गला काटकर और पीट-पीटकर किसान की हत्या, रास्ते में फेंका शव

सोनीपत में वारदात : जमीनी विवाद में गला काटकर और पीट-पीटकर किसान की हत्या, रास्ते में फेंका शव
X
गांव गढमिर्कपुर निवासी अनीता ने बताया कि उसका पति राजेंद्र खेती-बाड़ी का काम करता था। उनका संजय, मनोज के साथ जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है। जिसकाे लेकर मामले कोर्ट में विचारधीन है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढमिर्कपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में गला काटकर व पीट-पीटकर किसान की हत्या करने के आरोप का मामला सामने आया हैं। मृतक की पत्नी ने गांव के दो भाइयों सहित चार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमाटम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वारदात के बाद से आरोपित फरार है। गांव गढमिर्कपुर निवासी अनीता ने बताया कि उसका पति राजेंद्र खेती-बाड़ी का काम करता था। उनका संजय, मनोज के साथ जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है। जिसकाे लेकर मामले कोर्ट में विचारधीन है। महिला ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते संजय व मनोज पारिवारिक रजिंश रखे हुए हैं।

शुक्रवार देर रात करीब दस बजे रामप्रकाश उर्फ बिंटू बुलाकर अपने घर पर ले गए। सुबह तक वह अपने पति का इंतजार करती रही, लेकिन उसके पति घर नहीं पहुंचे। सुबह सूचना मिली कि पीर वाले रास्ते में उसके पति की लाश पड़ी हुई है। मामले लेकर पुलिस को अवगत करवाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से नमूने एकत्रित किए। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका की पत्नी के बयान पर रामप्रकाश उर्फ बिट्टू, संजय, मनोज, कपिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बेरहमी से गला काटा, पीटने के निशान भी मिले, बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

रात को घर से निकले किसान का शव संदिग्ध हालत में पीर वाले रास्ते में मिला। शव देखकर राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। जहां किसान की गर्दन कटी हुई मिली व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने चिकित्सक के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया हैं। जिसमें मृतक का बेहरमी से गला काटकर हत्या करने का खुलासा है।

पंचायती जमीन को लेकर चल रहा विवाद बना हत्या का कारण

दोनों पक्षों में पंचायती जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते दोनों पक्षों में कई बार झगड़े भी हो चुकी है। जमीन को लेकर दोनों पक्षों का मामला कोर्ट में चल रहा है। जोकि अभी तक विचाराधीन है। मृतक की पत्नी ने जमीनी रजिंश के चलते हत्या करने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया है। वारदात के आद से आरोपित फरार है।

चार आरोपितों को नामजद किया

किसान की रजिंश के चलते बेहरमी से हत्या करने की शिकायत मिली है। इस संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर चार आरोपितों को नामजद किया है। शव का बोर्ड के चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपितों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस टीमें हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। -ऋषिकांत, प्रभारी बहालगढ़ थाना।

Tags

Next Story