Breaking News : किसान नेता दलबीर सिंह को हाईकोर्ट से जमानत, सीएम काे धमकी देने के मामले में था बंद

Breaking News : किसान नेता दलबीर सिंह को हाईकोर्ट से जमानत, सीएम काे धमकी देने के मामले में था बंद
X
जीन्द पुलिस ने दलबीर सिंह के खिलाफ राजद्रोह, समूह के लिए खतरा बनने, अपमानित करने, मानहानि तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया। इससे पहले दलबीर पर 22 फरवरी 2017 को जाट आरक्षण के दौरान गांव ईक्कस धरने पर भड़काऊ भाषण देने तथा पीएम को गाली देने का मामला दर्ज है।

तीन कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन के चलते सीएम तथा पीएम को गालियां देने के वीडियो वायरल मामले में फंसे गांव बीबीपुर निवासी दलबीर को पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट से जमानत मिल गई है। दलबीर 29 मई से जेल में बंद था। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला दलबीर सिंह के अधिवक्ता के तौर पर पैरवी कर रहे थे। इससे पूर्व भी रणदीप सुरजेवाला जेल में बंद किसान नेताओं की पैरवी कर चुके हैं।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गांव बीबीपुर निवासी किसान दलबीर सिंह की एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें तीनों कृषि कानूनों व अन्य मुद्दों को लेकर दलबीर सिंह सीएम तथा पीएम को गालियां देते दिखाई दिए। वीडियो वायरल के आधार पर सदर थाना पुलिस ने दलबीर के खिलाफ राजद्रोह, समूह के लिए खतरा बनने, अपमानित करने, मानहानि तथा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। पूर्व में भी दलबीर के खिलाफ जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान 22 फरवरी 2017 को भडकाऊ भाषण देने तथा पीएम को गाली देने का मामला दर्ज है। गत 29 मई को पुलिस ने दोनों मामलों में दलबीर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गत नौ जून को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला अधिवक्ता के तौर पर दलबीर की पैरवी के लिए अदालत में पेश हुए और दलबीर का पक्ष रखा। उस समय अदालत में दोनों मामलों में दलबीर सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दिया था। जिस पर रणदीप सुरजेवाला ने दलबीर की जमानत के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद तीन अगस्त को दलबीर को अदालत ने जमानत दे दी।

गत 9 जून को रणदीप सुरजेवाला जीन्द आए थे और उन्होंने एडीजे गुरविंदर कौर की अदालत में बतौर वकील पेश हो किसान दलबीर सिंह की पैरवी की। उन्होंने इस मुद्दे पर दायर जमानत याचिका पर सरकारी वकीलों से काफी देर बहस की और दलबीर सिंह को निर्दोष बताते हुए सरकार की अन्यायपूर्ण कार्रवाई पर बतौर वकील दलबीर सिंह का पक्ष रखा। उस समय अदालत में दोनों मामलों में दलबीर सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। बाद में रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि वे हाईकोर्ट तक जाकर इस किसान की जमानत करवाएंगे उसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने हाईकोर्ट तक जाकर इस किसान की जमानत करवाई।


Tags

Next Story