Farmers protest : हर दिन के साथ और मजबूत होता जा रहा किसान आंदोलन, पंजाब से भारी संख्या में पहुंच रहे किसानों के जत्थे

सोनीपत : तीन कृषि कानूनों के विरोध में कुंडली बॉर्डर पर चल रहा किसानों का आंदोलन हर दिन के साथ ओर ज्यादा मजबूत होता जा रहा है। कड़ाके की सर्दी के बावजूद किसानों के हौसले 20 दिन बाद भी पूरी तरह बुलंद हैं और किसान मांगे पूरी होने तक पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच बॉर्डर पर जमावड़ा लगाए बैठे किसानों का पता लेने के लिए पंजाब से लगातार किसानों का जत्था पहुंच रहा है। धरनारत किसानों के जितने वाहन वापिस पंजाब लौट रहे हैं, उससे कई गुणा अधिक वाहन पंजाब से आंदोलन में शामिल होने के लिए धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। पंजाब से आने वाले किसानों के जत्थे अपने साथ खाने-पीने का सामान भी लेकर आ रहे हैं, ताकि आंदोलन पर बैठे किसानों को किसी प्रकार के सामान की कमी महसूस ना हो।
कुंडली बॉर्डर पर बैठे हजारों किसान अपनी मांगो को लेकर सरकार का अलग-अलग तरीकों से विरोध जता रहे हैं। कहीं पोस्टर, बैनर लेकर तो कहीं पुतले जलाकर सरकार का विरोध किया जा रहा है। किसानों के जमावड़े के बीच दिन भर सरकार विरोधी नारे लग रहे हैं। किसान आंदोलन को विभिन्न संगठनों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। किसानों ने साफ कर दिया है कि वे तीन कानून रद्द किए जाने की सहमती पर ही आगामी वार्ता के जाएंगे, लेकिन सरकार की इस प्रकार की कोई मंशा नहीं लग रही। जिस कारण उन्हें अपने आंदोलन को तेज करना पड़ रहा है।
बच्चे-बूढ़े व महिलाएं भी अपनों का हाल जानने पहुंच रहे
कुंडली बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में डेरा जमाए बैठे किसानों का कड़ाके की सर्दी में हाल जानने के लिए पंजाब से रोजाना बड़ी संख्या में बच्चे-बूढ़े व महिलाएं भी पहुंच रहे हैं। इनमें से काफी लोग अपनों का साथा देते हुए धरने पर ही बैठ जाते हैं, जबकि कुछ वापिस जाने वाले वाहनों में पंजाब लौट जाते हैं। पंजाब से ट्रैक्टर-ट्रालियों का कुंडली बार्डर पर पहुंचना लगातार जारी है। मंगलवार को भी करीब 100 टैक्टर-ट्राली धरना स्थल पर पहुंची।
गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
लगातार बढ़ रही सर्दी और पंजाब से भारी संख्या में लगातार धरनास्थल पर पहुंच रहे किसानों के जत्थों को देखते हुए स्थानीय पुलिस के लिए रात के समय यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना कड़ी चुनौती बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से धरनास्थल से आ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने यहां तैनात पुलिस कर्मचारियों को रात के समय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी प्रकार की वारदात की आशंका को टाला जा सके। इसके अलावा पुलिस अधीाक्षक ने यहां पहरे पर लगाई गई टुकडि़यों की संख्या भी बढ़ाई है।
ठंड के बीच भी हौसला नहीं होगा कम : चढूनी
भारती किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि किसान किसी भी तरह का अत्याचार सहन करने को तैयार हैं। वे दूसरों को दुखी नहीं करेंगे, बल्कि खुद ही दुखी होकर सरकार के अत्याचार सहते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि आखिर सरकार किसानों पर और कितने अत्याचार करना चाहती है। रात के समय ठंड के बीच पड़े रहकर भी किसानों का हौंसला कम नहीं होगा। जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS