किसान आंदोलन : सरकार-किसानों की पांचवें राउंड की बातचीत आज दोपहर दो बजे, पहले ही फूंकने लगे हैं पीएम के पूतलें

एमएसपी को रद करने की मांग को लेकर जहां एक तरफ किसान आंदोलन पर अड़े हुए है तो दूसरी ओर सरकार (Government) भी इस बार झुकने को तैयार नहीं है, जबकि हर बार किसान नेताओं के साथ होने वाले हर मीटिंग में एमएसपी के फायदे का पाठ पढ़ाकर किसानों को मनाने में लगी हुई है।
जहां तक दिल्ली जाम करने की बात है तो इस ओर किसान व सरकार के बीच जोर अजमाईश चल रही है। जहां दोनों एक दूसरे को धकेलने में लगे हुए है। विशेष बात यह है कि शनिवार दोपहर दो बजे सरकार व किसान नेता फिर आमने सामने होंगे, जिसमें एमएसपी को लेकर लंबी बातचीत चल सकती है।
लेकिन इससे पूर्व अब गांव गांव पीएम नरेंद्र मोदी के पुतलें पर लोगों का गुस्सा इस कदर उतरने लगा है कि वे अब पीएम का पुतला बनाकर उसे फूंकने भी लगे हैं। हिसार के गांव लितानी, सरसौद व सिसाय में ग्रामीणों ने पीएम मोदी का पुतला बनाकर उसे फूंकना शुरू कर दिया है।
तो दूसरी ओर दिल्ली में पीएम नरेंंद्र मोदी ने बड़े स्तर के मंत्रियों जिनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेेंद्र सिंह तोमर, राजनाथ सिंह सहित कई नेता शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS