जींद : किसान की खेत में गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

जींद : किसान की खेत में गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम
X
गांव बुढाखेडा लाठर निवासी राकेश 40 मंगलवार दोपहर को खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पर पहुंचे और राकेश पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव बुढाखेडा लाठर में मंगलवार दोपहर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। जुलाना थाना पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।

गांव बुढाखेडा लाठर निवासी राकेश 40 मंगलवार दोपहर को खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पर पहुंचे और राकेश पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर डीएसपी जितेंद्र खटकड, जुलाना थाना प्रभारी समरजीत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। मामले को फिलहाल रंजिश से जोडकर देखा जा रहा है। हत्यारों की धर पकड के लिए पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि हत्यारों की धर पकड के लिए पूरे इलाके की नाकेबंदी की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story