भिवानी : कस्सी से काटकर किसान की हत्या

भिवानी : कस्सी से काटकर किसान की हत्या
X
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के पिता ने बेटे मोहित की हत्या का आरोप साझी पर लगाया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

मंगलवार तड़के गांव तिगड़ाना के खेतों में साझी (सिरी) ने कस्सी मारकर किसान (खेत के मालिक) की हत्या कर दी। बाद में आरोपित खेत से फरार हो गया। दोपहर किसान व सिरी का खाना लेकर पहुंचा मृतक के पिता को घटना की जानकारी मिली। उसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढे छह बजे किसान मोहित अपने खेत के साझी(सिरी) अंकित के साथ खेत में कपास की बिजाई के लिए गया था। मृतक किसान मोहित ने अपने खेतों में गूल वाली कपास की बिजाई की हुई है। जिसकी सिंचाई करनी होती है। उसके बाद करीब साढे बारह बजे मृतक मोहित का पिता अपने बेटे व साझी के लिए खाना लेकर खेत में पहुंच गया। जिस वक्त खेत में पहुंचा। उस वक्त खेत का ट्यूबवेल बंद था। कस्सी ट्यूबवेल के नीचे बने गड्ढे (जहां पर पाइप का पानी गिरता है) में रखी हुई थी। जिस खेत में गूल वाली कपास की बिजाई की हुई थी। उसी खेत की नाली में मृतक मोहित उल्टे मुंह गिरा पड़ा था और उसके सिर के पिछले हिस्से पर करीब चार इंच गहरा तेजधार हथियार या कस्सी का घाव बना हुआ था। जिस वक्त मोहित का पिता खेत में पहुंचा। उस वक्त मृतक मोहित के सिर से खून बहना बंद हो चुका था और चेहरे पर सूखे खून के निशान बने हुए थे।

मृतक का पिता ने उसी वक्त पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के पिता ने बेटे मोहित की हत्या का आरोप साझी पर लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story