Video Viral : किसान को रस्सी से बांधकर पेड़ पर उल्टा लटका लाठी डंडों से पीटा, लगाए ऐसे आरोप

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
गांव मकड़ाना में किसान पर पाइप चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर व उसकी रस्सी से बांधकर वीडियो बना ली। जिसे सोशल वीडियो पर वायरल कर दिया। हमले में घायल किसान को उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव मकड़ाना निवासी रामनिवास ने बताया कि वह अपनी बाइक लेकर खेत में गया था। खेत में गांव के ही 6 से 7 लोग वहां लाठी डंडे लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पाइप चोरी का आरोप लगाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हमलावरों ने उसे रस्सी से बांध कर पेड़ पर उल्टा लटका दिया। वहीं रामनिवास के खेत से 16 पाइप उठाकर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में डाल लिए और रामनिवास को भी पीटकर अपनी ट्रॉली में डाल लिया। इस दौरान हमलावरों ने उसकी वीडियो भी बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मारपीट के दौरान घायल किसान को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किसान ने बताया कि उस पर चारी का झूठा आरोप लगाया गया। उसके हाथ-पैर बांधकर गांव के मुख्य चौक पर लाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS