खेत में स्प्रे करने गए किसान की करंट लगने से मौत

खेत में स्प्रे करने गए किसान की करंट लगने से मौत
X
गांव भोंसला निवासी विकास 23 खेत में स्प्रे करने गया हुआ था। उसी दौरान मशीन की नोजल उपर से गुजर रही बिजली लाइन से छु गई। जिससे विकास को करंट का जोरदार झटका लगा और बेसुध होकर खेत में गिर गया।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव भोंसला खेतों में स्पे्र करने गए किसान की करंट लगने से मौत (Death) हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव भोंसला निवासी विकास 23 खेत में स्पे्र करने गया हुआ था। उसी दौरान मशीन की नोजल उपर से गुजर रही बिजली लाइन से छु गई। जिससे विकास को करंट का जोरदार झटका लगा और बेसुध होकर खेत में गिर गया। परिजनों द्वारा विकास को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। मृतक के ताऊ के बेटे गुरदेव ने बताया कि खेत में लगा बिजली का पोल टेढा हो चुका है। जिसके चलते बिजली के तार खेत में काफी नीचे आ चुके है। विकास जब स्पे्र कर रहा था तो हाथ में थामे नोजल उपर से गुजर रही बिजली की लाइन का छु गई। जिसके चलते उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। उचाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

उचाना थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि मृतक खेत में स्पे्र कर रहा था। उसी दौरान हाथ में पकडी स्पे्र मशीन की नोजल उपर से गुजर रही बिजली लाइन को छु गई। जिसमें करंट लगने से किसान की मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story