दादरी में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों व महिलाओं ने काटा बवाल, विधायक सोमबीर सांगवान समर्थन में पहुंचे, जानें फिर क्या हुआ

चरखी दादरी : पिछले कई दिनों से डीएपी के लिए भागदौड़ कर रहे किसानों का सब्र मंगलवार को जवाब दे गया। किसानों व दर्जनों महिलाओं ने पुरानी अनाज मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना दिया। दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान भी किसानों को समर्थन देने पहुंचे। धरने के बाद किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमबीर सांगवान के नेतृत्व में उपायुक्त प्रदीप गोदारा से मुलाकात की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि बुधवार तक दादरी में पर्याप्त डीएपी खाद पहुंचने की संभावना है।
मंगलवार को सैकड़ों किसान डीएपी के लिए दादरी अनाज मंडी स्थित सरकारी दुकान के सामने लाइनों में लग गए। महिलाओं व लड़कियां भी खाद के लिए घंटों तक लाइनों में लगी रही। लेकिन घंटों बाद पता चला कि खाद नहीं पहुंची है तो किसानों का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने अनाज मंडी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान भी किसानों के समर्थन में पहुंए गए।
विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि दादरी जिला में डीएपी की भारी कमी है। पिछले 15 दिनों से किसानों डीएपी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सरकार पर्याप्त खाद किसानों को उपलब्ध करवाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि बहन -बेटियों को खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है।
किसानों ने कहा कि सरसों की बिजाई का समय आ चुका है। मगर डीएपी नहीं मिलने के कारण बिजाई नहीं हो पा रही। सुबह 4 बजे लाइनों में लग जाते हैं, मगर सुबह 10 बजे कर्मचारी खाद नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त प्रदीप गोदारा से मुलाकात की। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दादरी में डीएपी पहुंचने की संभावना है, उसके बाद किसानों को आसानी से डीएपी उपलब्ध हो जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS