अनुदान पर कृषि यंत्र का आवेदन करने वाले किसान जल्द जमा करवाएं यह दस्तावेज

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभाग की वेबसाइट पर 18 अप्रैल 2022 से 27 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी किसानों के आवेदन सशर्त स्वीकार कर लिए गए हैं। ये सभी किसान अपने दस्तावेज नजदीकी संबंधित खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में 20 जून तक जमा करवाएं।
ये जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न कृषि यन्त्रों जैसे कि बीटी कोटन सीडड्रिल, ट्रैक्टर चालित स्प्रे, ट्रैक्टर चालित रोटरी विडर 2 व 3 रो, पावर टीलर 12 एचण्पी् से अधिक, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, स्वचलित रीपरबाइंडर 3 व 4 पहिया, मक्का बिजाई मशीन ;मेज प्लान्टर, मेजथ्रैशर व न्युमैटिक प्लान्टर इत्यादि कृषि यन्त्रों पर 18 अप्रैल से 27 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसान अपने आवश्यक दस्तावेज 20 जून तक कृषि उपमंडल कार्यालय में जमा करवाएं।
यह दस्तावेज जरूरी
इन दस्तावेजों में परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड, मेरी फसल.मेरा ब्यौरा पंजीकरण, पैनकार्ड, अनुसूचित जाती का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाती प्रमाण पत्र, लघु एंव सीमांत किसान का लाभ लेने के लिए संबन्धित पटवारी की रिपोर्ट, किसान हरियाणा का स्थाई निवासी हो व किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत वैध ट्रैक्टर की केवल ट्रैक्टर चलित यन्त्रों के लिए, आईएफएससीकोड सहित चालू बैंक खाता संख्या, स्वयं घोषणा पत्र जिसमें किसान ने पिछले पांच वर्षों के दौरान इस वर्ष अनुदान पर लिए जाने वाले कृषि यन्त्र पर अनुदान का लाभ नहीं लिया है तथा किसान अपने खेत में फसल अवशेषों में कभी आग नहीं लगाएगा का शपथ पत्र शामिल है।
उन्होंने बताया कि ये सभी किसान अनुदान से संबंधित सभी दस्तावेज अपने नजदीकी खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में 20 जून तक जमा करवाएं। जिन किसानों के दस्तावेज विभागीय दिशा.निर्देशानुसार सही पाए जाते हैं तो उन्हें अनुदान पात्रता प्रमाण.पत्र जारी कर दिया जाएगा। उन किसानों द्वारा सरकार द्वारा अनुमोदित कृषि यन्त्र निर्माता कंपनी से अपने कृषि यन्त्र की खरीद करके कृषि यन्त्र काबिल ई -वे बिल व कृषि यन्त्र के साथ फोटो पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS