राज्यमंत्री अनूप धानक के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसान, कई हिरासत में

उकलाना मंडी ( हिसार)
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का प्रदेशभर में भाजपा और जजपा के नेताओं के सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार कार्यक्रम जारी है। मुगलपुरा गांव में राजकीय महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम में राज्य मंत्री अनूप सिंह धानक के आगमन की सूचना मिलने पर आंदोलनकारी मौके पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्य मंत्री आंदोलनकारियों के आने से पहले ही पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर जा चुके थे।
भाकियू (चढूनी) के जिला प्रवक्ता जगदीप लाम्बा का कहना है कि आंदोलनकारियों के विरोध को देखते हुए राज्यमंत्री ने अपना कार्यक्रम सुबह 10 बजे की बजाय 8.45 पर ही राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कर दिया। गुस्साए किसानों ने नेताओं के पोस्टरों पर भी अपना गुस्सा उतारा। लाम्बा का दावा है कि पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश बिठमड़ा और युवा किसान नेता सतीश जांगड़ा सहित कई आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया और कुछ देर बाद छोड़ दिया। जैसे ही हिरासत में लिए जाने की सूचना अन्य आंदोलनकारियों को मिली तो वह पुलिस स्टेशन की ओर कूच करने लगे। वहीं काजला गांव में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का भी विरोध हुआ। अनेक ग्रामीणों ने सोनाली के आने पर हूटिंग की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS