किसानों का भारत बंद : बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंच बनाएंगे आंदोलनकारी किसान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किसानों का भारत बंद : बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंच बनाएंगे आंदोलनकारी किसान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
X
सोमवार 27 सितंबर को आहूत भारत बंद के दौरान आंदोलनकारी किसान रेल व सड़क यातायात अवरुद्ध करेंगे। टीकरी बॉर्डर पर लगने वाला मंच सोमवार को बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगाया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार 27 सितंबर को आहूत भारत बंद के दौरान आंदोलनकारी किसान रेल व सड़क यातायात अवरुद्ध करेंगे। टीकरी बॉर्डर पर लगने वाला मंच सोमवार को बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगाया जाएगा। गुजरात से आए राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रमुख हरीश सिंह पुजारा ने टीकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन दिया। साथ ही 29 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में देश के प्रथम नागरिक को तीनों कृषि कानूनाें के विरोध में ज्ञापन सौंपने की घोषणा की।

गुजरात से साइकिल यात्रा करके यहां पहुंचे हरीश सिंह पुजारा ने कहा कि किसान सरकार से दुखी हैं। फतेहाबाद से आए बाबा करनैल सिंह व बाबा बोहड़ सिंह ने टीकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन दिया और अमृतवाणी का पाठ किया। भटिंडा के बलदेव सिंह सिंगरोहा ने किसानी से लेकर शिक्षा की बदहाल व्यवस्था को लेकर सरकार पर कटाक्ष किए। जोगेंद्र नैन ने कहा कि बॉर्डरों पर आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर पूरे देश में चक्का जाम होगा। आंदोलन दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

उन्होंने मंच के माध्यम से हर वर्ग को भारत बंद के दौरान सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर 4 बजे तक अपना कामकाज ठप रखने की अपील की। हाईकोर्ट के वकील अमरजीत सिंह भुल्लर ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी होने के दावे पर चुटकी ली। रलदू सिंह मानसा ने कहा कि घर बैठे लोग भी किसानों के आंदोलन से जुड़े हुए हैं। यह लड़ाई पूंजीवाद के खिलाफ है। आंदोलन पूरी दुनिया में छाया हुआ है। उन्होंने देश में बढ़ते नशे के व्यापार पर भी सवाल खड़े किए। भूप सिंह टिटौली ने मजदूर, किसान और युवाआंे से भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही राजनेताओं का विरोध करने की बात कही। बिजेंद्र सिंह रतिया के अनुसार सरकार किसानों के साथ बुरा बर्ताव कर रही है। जींद के बालूराम कबड्डी लीग के आयोजन पर बधाई दी।

सोमवार को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर भारत बंद का आहवान किया गया है। भारत बंद के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिला की मुख्य व अन्य सार्वजनिक सड़कें किसान संगठनों द्वारा अवरुद्ध की जा सकती है। भारत बंद की घोषणा के चलते पुलिस द्वारा आमजन की सुविधा के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि जिला से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, केएमपी एक्सप्रेस-वे व अन्य लिंक रोड का इस्तेमाल करने वाले आमजन तथा वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि सोमवार को सुबह छह बजे से लेकर सायं चार बजे तक किसानों संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सार्वजनिक मार्गों को अवरुद्ध किए जाने की संभावना है। बंद को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं सभी वाहन चालकों को सुझाव दिया जाता है कि आगामी सोमवार को रोड जाम अथवा अन्य किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सभी अपने-अपने वैकल्पिक स्थानों पर सुरक्षित रहें।

Tags

Next Story