कृषि पर होने वाले खर्च को इस प्रबंधन से कम कर सकते हैं किसान

कृषि पर होने वाले खर्च को इस प्रबंधन से कम कर सकते हैं किसान
X
कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि एकीकृत रोग व कीट प्रबंधन से कृषि पर होने वाले खर्च को किसान कम कर सकते हैं। साथ ही, आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आमदनी में इजाफा भी कर सकते हैं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने कहा कि एकीकृत रोग व कीट प्रबंधन से कृषि पर होने वाले खर्च को किसान कम कर सकते हैं। साथ ही, आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आमदनी में इजाफा भी कर सकते हैं।

सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान की ओर से खरीफ फसलों का एकीकृत रोग व कीट प्रबंधन विषय पर आयोजित ऑनलाइन व्यावसायिक प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर आज बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसान विश्वविद्यालय से जुड़कर यहां विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों और तकनीकों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में किसानों की खेती से आमदनी बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करें और नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही, वैज्ञानिक किसानों की हर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़कर न केवल हरियाणा के बल्कि अन्य प्रदेशों के किसान भी प्रशिक्षण हासिल कर लाभान्वित हो रहे हैं।

Tags

Next Story