किसानों को मनाेहर सौगात : हरियाणा सरकार ने गन्ने का भाव 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया

केंद्र सरकार के बाद अब गन्ना किसानों को हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बड़ी सौगात दी। अब उनको गन्ने की फसल का 10 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा मूल्य मिल सकेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) ने कहा कि बाजार में चीनी के भाव पर्याप्त नहीं है लेकिन फिर भी प्रदेश के किसानों की मांग को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का भाव 10 रु. प्रति क्विंटल बढ़ाया जाएगा। अभी यह रेट 340 रुपए प्रति क्विंटल है जिसे 350 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा। गन्ने का यह रेट देश में सर्वाधिक है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल किसानों के नाम पर दिखावे की राजनीति करना है, जबकि सरकार किसान हित में जो भी सही होता है, उसे करके दिखाती है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar का बड़ा ऐलान किसानों की मांग को देखते हुए गन्ने का भाव 10 रु. प्रति क्विंटल बढ़ाया जाएगा. अब मिलेगा ₹ 350 प्रति क्विंटल ; ये देश में सर्वाधिक। बाजार में चीनी के भाव पर्याप्त नहीं होने के बावजूद किसान हित में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला। pic.twitter.com/1j5yg7msf7
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 9, 2020
एमबीबीएस की फीस बढ़ाने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि एमबीबीएस की फीस जो पहले 60,000 रूपये प्रतिवर्ष थी, उसे बढ़ाकर 80,000 रूपये प्रतिवर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 लाख रूपये का बॉन्ड एमबीबीएस करने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेजों के छात्रों से भरवाया जाएगा और यह बॉन्ड सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए एक प्रावधान होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष इस पर भी अफवाह फैलाने में लगा है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि प्राईवेट मेडिकल कॉलेजों में तो 12 से 15 लाख रूपये प्रतिवर्ष फीस ली जाती है जबकि सरकारी कॉलेजों में फीस बढ़ाने के बावजूद पूरी एमबीबीएस पढ़ाई की फीस 4 लाख रूपये ही बनती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार किसान हित का हर निर्णय तत्परता से ले रही है । इसी कड़ी में रबी बुआई सीजऩ के लिए 7 जिलों में कृषि नलकूपों के लिए बिजली आपूर्ति अवधि 8 घण्टे से बढ़ाकर 10 घण्टे कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS