नेशनल हाईवे का कार्य शुरू करने आए ठेकेदारों को किसानों ने खदेड़ा, बोले- कौड़ियों के भाव नहीं देंगे जमीन

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
चौटाला गांव के समीप नेशनल हाईवे का कार्य शुरू करने आए ठेकेदारों को आक्रोशित किसानों ने देर रात खदेड़ दिया। देर शाम डबवाली के गांव जोगेवाला में एनएचआई के लोग बिना किसानों की सहमति सर्वे करने लग गए, सूचना पाकर किसान जैसे ही मौका स्थल पर पहुंचे तो एनएचआई के कर्मचारियों के साथ आक्रोशित किसानों की झड़प हो गई। इस झड़प में एनएचआई के कर्मचारी खेतों में सर्वे करने के लिए साथ लेकर आए ड्रोन कैमरा वहीं छोड़ भाग गए।
राकेश, जसवीर अलीकां, बलकरण सरपंच, दयाराम उलाणिया, मोहनलाल भांभू ने संयुक्त रूप से बताया कि देर शाम डबवाली के गांव जोगेवाला में एनएचआई के लोग बिना किसानों की सहमति सर्वे करने आ गए। रीको के पास जेसीबी ट्रैक्टरों से मिट्टी डालने लग गए, लेकिन जैसे ही किसानों को इस बात की भनक लगी तो तुरंत प्रभाव से 9 गांव के किसान इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे व ठेकेदार को बिना किसी कार्य के रोष जताते हुए खेतों से खदेड़ दिया। इसी बीच किसानों ने ठेकेदार को चेताते हुए कहा कि जब तक हमारी एनएचआई व सरकार के साथ सहमति नहीं बनती, आप खेतों में कार्य शुरू करने के लिए नहीं आएंगे। अगर जबरदस्ती कार्य शुरू करने आए तो ठेकेदार अपनी जान माल का स्वयं जिम्मेदार होगा। किसानों ने कहा कि वे लगातार तीन साल से भारतमाला में विभिन्न मुद्दों को लेकर संघर्षरत हैं।
किसानों ने कहा कि किसान अपनी भूमि के लिए शहादत दे देगा, लेकिन कौड़ियों के भाव जमीन नहीं जाने देगा। किसानों ने कहा कि हम विकास विरोधी लोग नहीं हैं, लेकिन वह विकास किस काम का, जिससे लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ जाए। सरकार आमजन के साथ टकराव की स्थिति पैदा न करे। राज्य व केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सड़क का कार्य शुरू करने से पहले आमजन से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को हल करने का काम करे, उसके बाद कार्य शुरू करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS