उकलाना में 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान, रखी यह मांग

उकलाना में 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान, रखी यह मांग
X
गांव दौलतपुर के किसान कुलदीप का 14 साल से जमीनी झगड़ा चल रहा है। समस्या का समाधान न हाेने पर उसने यह कदम उठाया।

हिसार के उकलाना हलके के गांव दौलतपुर में एक किसान मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। वह अपने भाइयों से नाराज है और प्रशासन से आश्वासन मांग रहा है। खेत के रास्ते को लेकर कई साल से इस परिवार में विवाद चला आ रहा है और पंचायती पर समझौते की कोशिश हो चुकी है। युवक सुबह 6 बजे से 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर 90 फीट पर बैठा हुआ है।

जानकारी के अनुसार गांव दौलतपुर का करीब 45 वर्षीय कुलदीप शुक्रवार सुबह 6 बजे गांव में स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पता चलते ही आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई, वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। कुलदीप का उसके दो भाइयों के साथ दो एकड़ जमीन के रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा बताया जा रहा है। कई साल से परेशान है। कई बार पंचायती तौर पर मामले को निपटाने की कोशिश की गई। उसकी तरफ से प्रशासन से मांग की जा रही है कि लिखित आश्वासन दिया जाए। वहीं उकलाना के एसएचओ रोहताश ने बताया कि कुलदीप सुबह 6 बजे से करीब 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर 90 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ है और उसे समझाने की कोशिश की जा रही है। युवक को मनाने के लिए गांव में पंचायत का दौर जारी है। फायर ब्रिगेड की टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर है।








लगता है पुलिस का डर ही न

Tags

Next Story