बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी : ओवरफ्लो होकर टूटी सुंदर ब्रांच नहर, सैकड़ों एकड़ जलमग्न

बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी : ओवरफ्लो होकर टूटी सुंदर ब्रांच नहर, सैकड़ों एकड़ जलमग्न
X
किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इलाके में तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से गांव रोहनात व आसपास गांव के खेतों में पानी जमा है। आज सुंदर ब्रांच नहर के टूटने से दोहरी आफत पड़ी है।

भिवानी (बवानीखेड़ा)। तेज बारिश के साथ- साथ सुंदरब्रांच में ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद ओवरफलो हो गई। पानी ज्यादा आने की वजह से सुंदरब्रांच डिस्ट्रीब्यूटरी गांव रोहनात के खेतों में टूट गई। जिसकी वजह से सैकड़ों फसल जलमग्न हो गई। नहर टूटने की वजह से खरीफ की फसलों में तीन से चार फुट तक नहरी पानी जमा हो गया। जिसके चलते किसानों को फसल नष्ट होने का भय सताने लगा है। फिलहाल नहर का पानी किसानों के खेतों में बह रहा था।

जानकारी के अनुसार सुंदरब्रांच नहर गावं रोहनात के किसानों के खेतों मे टूट गई। नहर में पानी ज्यादा होने की वजह से नहर में आई दरार सवा सौ फुट तक चौड़ी हो गई। जिसकी वजह से आसपास के सैंकड़ों में खड़ी ईख, कपास व अन्य खरीफ की फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई। ईख के खेतों में तीन से चार फुट तक पानी जमा हो गया। यही स्थिति कपास व धान की फसलों की बनी है। जिस जगह पर नहर में दरार आई है। उस जगह पर करीब एक एकड़ तक मिट्टी से फसल भी दब गई।किसानों ने बताया कि उन्होंने कल ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहर के ओवरफलो होने की सूचना दी थी और पीछे से पानी कराए जाने के लिए भी था,लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसकी वजह से नहर में दरार आ गई। अगर दरार को शीघ्र नहीं पाटा गया तो अनेक किसानों के खेतों में खरीफ की फसल पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इलाके में तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से गांव रोहनात व आसपास गांव के खेतों में पानी जमा है। आज सुंदर ब्रांच नहर के टूटने से दोहरी आफत पड़ी है। पहले से खेतों में पानी जमा था, लेकिन अब नहर टूटने से उनके खेतों में कहीं पर तीन से चार तो कहीं पर एक से डेढ फुट तक पानी जमा है। जिसकी वजह से फसल खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। किसान राजेंद्र ने बताया कि उनके खेतों में लगाई गई खरीफ की फसल तो खत्म हो ही गई,साथ में रबी फसल की बिजाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि ज्यादा पानी की वजह से भूमि में कई माह तक पानी जमा रहेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से सुंदर नहर में आई दरार को शीघ्र पाटने तथा बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Tags

Next Story