Farmers News : मसालों की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान

Farmers News : मसालों की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान
X
योजना के तहत लहसुन, मैथी व धनिया सहित मेंथा, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला की खेती करने पर किसान को 30 हजार रुपए तक का अनुदान मिलेगा।

कुरुक्षेत्र। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. सुरेंद्र मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में मसालों की खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुदान योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत लहसुन, मैथी व धनिया सहित मेंथा, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला की खेती करने पर किसान को 30 हजार रुपए तक का अनुदान मिलेगा।

डीडीए डा. सुरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए मसालों की खेती पर अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा नई योजना की शुरूआत कर उद्यान विभाग द्वारा अब बागवानी के क्षेत्र में मसालों की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत लहसुन पर 30 हजार प्रति एकड़ तथा धनिया व मैथी पर 15 हजार प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सुगंधित पौधों जैसे मेंथा, लेमन ग्रास, सिट्रोनेला की खेती पर 40 प्रतिशत की दर से छह हजार 400 रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक लाभ ले सकता है। योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल हॉर्टनेट.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। उत्पादन से पूर्व होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत उत्पादक किसान इन फसलों का बीमा भी करवा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होने जरूरी है। इच्छुक किसान अधिक जानकारी के लिए जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकता है।

Tags

Next Story