किसानों को रास नहीं आ रही सूक्ष्म सिंचाई सिस्टम योजना, नए टयूबवेल कनेक्शन के लिए शर्त हटाने की मांग

हरिभूमि न्यूज : अलेवा ( जींद )
नए टयूबवेल कनेक्शनों के लिए विभाग द्वारा अलेवा ब्लाक के किसानों पर थोपी गई सूक्ष्म सिंचाई सिस्टम योजना किसानों को रास नहीं आ रही है। इसके लिए किसानों ने निगम में इस योजना के तहत एक भी फाइल एप्लाइ नहीं की है। किसानों ने सरकार से नए टयूबवेल कनेक्शनों के लिए नई शर्त को हटाने की मांग की है। अलेवा ब्लाक के विभिन्न गांवों के सैंकड़ों किसानों ने बताया कि बिजली निगम के नए सर्कुलर के अनुसार जहां भूमिगत जल स्तर 30 मीटर से नीचे है, वहां टयूबवेल कनेक्शन के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जरूरी है, वहीं जहां भूमिगत जल स्तर 30 मीटर से ऊपर है, वहां किसानों को अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछानी होगी।
किसानों ने कहा कि अलेवा ब्लाक धान संबधित एरिया है। जिससे निगम द्वारा अलेवा ब्लाक के किसानों पर दोनों प्रकार की शर्त सौंपने के चलते एक भी किसान का नया टयूबवेल कनेक्शन जारी नहीं होगा। निगम द्वारा थोपी नए शर्तों के चलते बिजली कनेक्शन धारक नए कनेक्शन लेने के लिए धक्के खा रहे हैं, लेकिन निगम के अधिकारी ऊपरी आदेश बताकर किसानों की मांगों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे।
काढा विभाग से सार्टिफिकेट लेना जरूरी
किसानों ने बताया कि जहां भूमिगत जल स्तर 30 मीटर से नीचे है। वहां सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अनिवार्य है। किसानों को इसके लिए काढा विभाग से सार्टिफिकेट लेकर निगम कार्यालय में जमा करवाना होगा। जिससे किसान निगम की इस शर्त को भी किसी प्रकार पूरा नहीं कर सकते। जो किसान काढा विभाग की शर्त को पूरा नहीं करेगा उनको किसी भी हालात में नया बिजली कनेक्शन जारी नहीं होगा। किसानों ने मांग की है कि निगम द्वारा ब्लाक अलेवा के किसानों पर बिजली कनेक् शनों से संबधित लगाई शर्त को हटाया जाए ताकि किसानों को बिजली के नए कनेक्शन लेते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सरकार के नियमों पर होगों नए टयूबवेल कनेक्शन : एसडीओ
बिजली निगम नगूरां के एसडीओ राहुल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अलेवा ब्लाक में 200 से ऊपर नए टयूबवेल बिजली कनेक्शन होने हैं। अब नई शर्त के मुताबिक किसानों को नए टयूबवेल बिजली कनेक्शन लेने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा। अभी तक एक भी किसान ने नए नियमों के तहत फाइल एप्लाइ नहीं की है। जो किसान निगम तथा सरकार के नियमों की शर्त पूरी करता है उसको निगम नया टयूबवेल कनेक्शन जारी कर देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS