धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को मिलेगी 4 हजार रुपये की सब्सिडी

कैथल : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ 2022 में धान की सीधी बिजाई पर 4 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान की व्यवस्था की गई है। किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरी ब्यौरा पोर्टल पर जाकर 30 जून 2022 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि धान की विभिन्न किस्मों जैसे पूसा-1718, पूसा-1509, तरावड़ी बासमती, बासमती सीएसआर 30, पूसा बासमती 1121 की भी सीधी बिजाई कर सकते हैं। इस फसल में बकानी रोग आने की संभावना भी कम होती है। धान की सीधी बिजाई करने से बिमारियों एवं कीड़ों का प्रकोप भी कम होता है। धान की सीधी बिजाई करने से धान की फसल परम्परागत विधि से 10 दिन पहले तैयार हो जाती है तथा अगली फसल गेहूं की पैदावार में भी 2 से 3 क्विंटल प्रति एकड़ तक की बढ़ोतरी होती है।
धान की सीधी बिजाई बत्तर खेत में करने के बाद सांय के समय 1.3 लीटर पैंडामेथिलीन प्रति एकड़ स्प्रे करें, जिससे खरपतवार की समस्या कम हो जाती है। धान की सीधी बिजाई करने से पानी व लेबर की बचत के साथ-साथ किसान अपने खर्चों को भी कम कर सकता है। इसलिए सभी किसानों से आह्वान किया जाता है कि जल्द से जल्द मेरी फसल मेरी ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं और योजना का लाभ लें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी खण्ड कृषि अधिकारी या उप कृषि निदेशक, कैथल कार्यालय में सम्पर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS