ट्रैक्टर लेकर एसडीएम कार्यालय में घुसे किसान, पाले से खराब फसलों का मांगा मुआवजा

हरिभूमि न्यूज, बाढड़ा : पाले से खराब हुई फसलों व किसान आंदोलन की लंबित मांगों को लेकर बाढड़ा क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में बाढड़ा में किसान ट्रैक्टर यात्रा निकाली। कस्बे के ढिगावा रोड से एसडीएम कार्यालय तक दर्जनों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम कार्यालय गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों के ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने और वहां जमकर नारेबाजी की। उसके बाद पुलिस ने नरमी दिखाई और किसान दो ट्रैक्टरों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना मांग-पत्र एसडीएम वीरेंद्र सिंह को सौंपा।
जानकारी के लिए बता दें कि बाढड़ा क्षेत्र में पाला पड़ने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके बाद से किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं और कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को किसानों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किसानों बाढड़ा के ढिगावा रोड़ पर एकत्रित हुए उसके बाद वे कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम कार्यालय पर पुलिस की तैनाती की गई थी और किसानों ने एसडीएम कार्यालय में ट्रैक्टर लेकर जाना चाहा, तो पुलिस ने रोक दिया।
उसके बाद किसानों ने वहां जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद किसान काफीले में से दो ट्रैक्टर लेकर एसडीएक कार्यालय पहुंचे और वहां भी धरना देकर नारेबाजी की। बाद में किसानों ने बाढड़ा एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह को पाले से प्रभावित फसलों का मुआवजा दिलवाने और किसान आंदोलन की लंबित मांगों को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा। किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पाले से प्रभावित फसलों के लिए शीघ्र स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी नहीं किए गए, तो भारतीय किसान यूनियन रोड जाम व धरना प्रदर्शन कर बड़ा आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान हरपाल भांडवा, महासचिव महेंद्र जेवली, वार्ड सात से जिला पार्षद प्रतिनिधि सुभाष लाडावास,संदीप सांगवान, बृहमपाल बाढड़ा, कमल सिंह हड़ौदी आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS