Farmers Protest : केएमपी टोल फ्री करने के लिए किसानों ने दिया अल्टीमेटम

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
किसान एक तरफ जहां केएमपी को टोल फ्री करवाने पर अड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ शासन-प्रशासन ने टोल वसूली जारी रखने के लिए ताकत लगा दी है। रविवार को आसौदा-मांडोठी केएमपी टोल पर कई घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहा। इसके बाद दलाल खाप के नेतृत्व में एकत्र हुए किसानों ने प्रशासन को 22 अप्रैल तक टोल नाका फ्री नहीं करने की सूरत में यहां डेरा डालने की चेतावनी दी है।
बता दें कि आंदोलनकारी किसानों ने 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में टोल प्लाजा फ्री करवा दिए थे। हालांकि तीन दिन बाद अधिकांश टोल नाकों पर वसूली चालू हो गई थी। लेकिन दिल्ली-रोहतक रोड पर रोहद टोल प्लाजा के साथ केएमपी पर टोल वसूली का काम महीनों से ठप रहा। बीच-बीच में एक दो बाद प्रशासन ने केएमपी पर टोल वसूली शुरू भी करवाई, लेकिन स्थानीय किसान इसकी सूचना मिलते ही वहां पहुंच जाते और टोल फ्री करवा देते। अब सरकार के निर्देश पर 12 अप्रैल को एसडीएम की मौजूदगी में केएमपी टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरू की गई थी। लेकिन 14 अप्रैल को फिर से किसानों ने इसे फ्री करवा दिया था।
फिर भारी पुलिस बल ने 15 अप्रैल को यहां टोल टैक्स वसूली शुरू करवा दी। इस पर 16 अप्रैल को दलाल खाप के नेतृत्व में पंचायत हुई और रविवार को यहां टोल फ्री करवाने का आह्वान किया गया। इसको देखते हुए एसडीएम हितेंद्र शर्मा, डीएसपी पवन शर्मा, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह व एसएचओ जसबीर सिंह समेत भारी संख्या में सुरक्षा बल यहां मौजूद रहा। दोपहर होते-होते किसान भी दलाल खाप चौरासी के प्रधान भूप सिंह के नेतृत्व में यहां पहुंचे और प्रशासन को 22 अप्रैल तक इस टोल पर वसूली बंद कर इसे फ्री करवाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर 22 तारीख को किसान स्वयं इसे फ्री करवाकर यहां पक्का धरना शुरू कर देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS