पराली जलाने पर जुर्माना लगाने गए कृषि विभाग व तहसील कर्मचारियों को किसानों ने बनाया बंधक

रतिया ( फतेहाबाद )
रतिया के निकटवर्ती गांव हुकमावाली के खेतों में कुछ किसानों द्वारा धान की पराली को आग लगाने के बाद मौके पर जुर्माना लगाने के लिए गांव में गई कृषि विभाग व तहसील कार्यालय के अधिकारियों की टीम को किसानों ने बंधक बना लिया। टीम ने इसकी सूचना एसडीएम भारत भूषण कौशिक को दी जिसके बाद एसडीएम व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एसडीएम द्वारा किसानों को समझाने के बाद टीम को मुक्त किया गया। किसानों ने चेतावनी दी है कि टीम दोबारा खेतों में आए तो उसे पुन बंधक बना लिया जाएगा।
हुकमावाली गांव के कुछ किसानों द्वारा खेतों में धान की पराली को आग लगा दी गई थी जबकि सरकार द्वारा पराली को आग लगाने पर बैन लगाया गया है । आग लगाने के बाद इसकी लोकेशन सेटेलाइट के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारियों के पास पहुंच गई जिसके बाद खंड कृषि अधिकारी राजपाल सिंह व तहसील कार्यालय से पटवारी अभय सिंह अपनी टीम के साथ हुकुम वाली के खेतों में पहुंच गए। उनके साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। कृषि विभाग के अधिकारी राजपाल सिंह व पटवारी अभय सिंह द्वारा अभी जुर्माना लगाने के लिए लोकेशन के तहत कार्रवाई शुरू ही की गई थी कि किसानों को इसकी सूचना मिल गई और दर्जनों किसान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई को बंद करवा लिया और उन्हें मौके पर ही बंधक बना लिया। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पराली को जलाना उसकी उनकी मजबूरी है लेकिन सरकार द्वारा उनकी मजबूरी का नाजायज फायदा उठाते हुए उन पर जुर्माना लगाया जाता है।
किसानों ने इसकी सूचना किसान संघर्ष समिति के प्रदेश कन्वीनर मनदीप सिंह को दे दी जिसके बाद मनदीप सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं अधिकारियों ने इसकी सूचना एसडीम भारत भूषण कौशिक को दे दी, सूचना मिलने के बाद एसडीएम भारत भूषण कौशिक पुलिस टीम के साथ खेतों में पहुंच गए। एसडीएम ने किसानों को समझाया कि पराली को आग लगाना सरकार द्वारा बैन किया गया है और इससे प्रदूषण का भी नुकसान होता है इसलिए पराली को आग न लगाई जाए। एसडीम के समझाने के बाद किसानों ने कृषि अधिकारी राजपाल सिंह व पटवारी अभय सिंह व उनकी टीम को मुक्त कर दिया लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोबारा टीम गांव में आई तो उसे बंधक बना लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS