बिजली चोरी पकड़ने गए SDO और JE समेत कर्मचारियों को किसानों ने बनाया बंधक

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
गांव भोगपुर के नजदीक डेरे में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम को किसानों ने निगम के कार्यकारी अभियंता व एसडीओ समेत बंधक बना लिया। किसानों ने अधिकारियों को चारों तरफ से घेर लिया और धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर डीएसपी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर किसी तरह बंधक बनाए गए अधिकारियों को छुड़वाया।
सोमवार को बिजली निगम के एसडीओ विकास बंसल व जेई राजेश कुमार अन्य बिजली कर्मचारियों के साथ गांव भोगपुर के नजदीक स्थित डेरे में पहुंचे और चेकिंग करने लगे। डेरे के मालिकों ने गांव में ग्रामीणों व किसानों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सैंकड़ो किसान मौके पर पहुंचे और एसडीओ विकास बंसल व जेई राजेश कुमार समेत अन्य बिजली कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर बंधक बना लिया।
सूचना मिलते ही बिजली निगम बिलासपुर सर्कल के कार्यकारी अभियंता नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने लगे। मगर किसानों ने उन्हें भी बंधक बनाकर वहीं बिठा लिया। इसके बाद सूचना मिलने पर डीएसपी प्रमोद कुमार व थाना साढ़ौरा के एसएचओ दीदार सिंह, छछरौली के एसएचओ पृथ्वी सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पुहंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। मगर पहले तो किसान पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं हुए और नारेबाजी करने लगे। मगर पुलिस ने किसी तरह किसानों को समझाकर शांत किया और बिजली निगम की टीम काे किसानों के चंगुल से छुड़वा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS