Live : किसानों ने दिल्ली- जयपुर हाईवे जाम किया, दिल्ली कूच पर अड़े

Live  : किसानों ने दिल्ली- जयपुर हाईवे जाम किया, दिल्ली कूच पर अड़े
X
पुलिस किसी भी सूरत में किसानों को हाईवे के रास्ते दिल्ली जाने से रोकने का प्रयास लगी हुई है। मगर किसान मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

रेवाड़ी : कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने दिल्ली- जयपुर हाईवे दो तरफ से जाम किया कर दिया है। वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी हुई हैं।


बता दें कि किसानों ने 25 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया था इसके साथ ही बॉर्डर पर किसानों की संख्या भी काफी अधिक हो गई है। वहीं दिल्ली कूच की सूचना के बाद रेवाड़ी पुलिस ने हाईवे की सुरक्षा कर दी है। किसान नेताओं के आह्वान पर खेड़ा बार्डर धरना स्थल पर किसानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। किसानों के पड़ाव में अलवर, हनुमानगढ़, सीकर, कोटा, जयपुर, जोधपुर, बूंदी व रेवाड़ी जिला के किसान शामिल हो रहे हैं।


पुलिस ने जगह-जगह की नाकाबंदी

किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद रेवाड़ी पुलिस की ओर से हाईवेेेपर जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गई है। खेड़ा बार्डर भी पुलिस की संख्या को बढ़ा दिया है। पुलिस किसी भी सूरत में किसानों को हाईवे के रास्ते दिल्ली जाने से रोकने का प्रयास कर रही है। पुलिस की ओर से हाईवे स्थित संगवाड़ी के समीप कंटेनर लगाकर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है।

Tags

Next Story