किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम किया, अनिश्चिकालीन धरना शुरू करने का ऐलान

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसानों के आंदोलन की आंच आखिरकार रेवाड़ी तक पहुंच ही गई। राजस्थान की तरफ से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने तय कार्यक्रम के तहत दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर जाम लगा दिया है।
किसानों का नेतृत्व जय किसान आंदोलन के योगेन्द्र यादव व समाजसेवी मेधा पाटकर कर रही है। किसानों की संख्या 500 से ज्यादा है। किसानों ने दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को पूरी तरह रोक दिया है, जबकि जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को रेवाड़ी पुलिस ने बैरिकेट व बड़े पत्थरों के जरिए पूरी तरह ब्लाक कर दिया है। सड़क पर किसान बैठे होने के कारण लंबा जाम भी लग गया है। जाम को देखते हुए रेवाड़ी पुलिस ने जयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को कसौला चौक से वाया कोटकासिम होकर डायवर्ट कर दिया है। इसके साथ ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के अलावा सेना के जवानों की तैनाती की गई है।
जाम की सूचना के बाद से ही डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी अभिषेक जोरवाल खुद बार्डर पर मोर्चा संभाले हुए है। किसान नेताओं से लगातार दोनों अधिकारियों की बातचीत चल रही है। किसानों ने भी साफ कर दिया कि उन्हें दिल्ली जाना है। अगर प्रशासन ने यहां रोका तो यहीं पर अनिश्चिकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इससे पहले देर रात एनडीए के सहयोगी नागौर से सांसद हनुमान बैनिवाल भी दिल्ली कूच करने के लिए देर रात बार्डर पर समर्थकों के साथ पहुंचे थे, लेकिन रेवाड़ी पुलिस ने उन्हें भी वहीं रोककर वापस भेज दिया था, लेकिन इस बार सैकड़ों की संख्या में बार्डर पर किसानों के पहुंचने से प्रशासन की भी नींद उड़ गई है।
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बार्डर पर किसानों को रोकने जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में किसानों ने हाइवे पर ही धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने दिल्ली जाने से रोकने पर केन्द्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। किसानों की गाड़ियों की संख्या 100 के करीब बताई जा रही है। इसमें ट्रैक्टर-ट्राली भी शामिल है। हालांकि अभी तक शांतिपूर्ण धरना चल रहा है। किसान लगातार दिल्ली की तरफ कूच करने की मांग कर रहे है। लेकिन रेवाड़ी पुलिस के साथ सीआईएसएफ व आरएएफ के जवानों ने किसानों के सामने मोर्चा संभाला हुआ है।
टकराव की स्थिति में बिगड़ सकते है हालात
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए रेवाड़ी पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हुए है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों के साथ सैनिकों की तैनाती है। इतना ही नहीं पानी की बौछार के लिए वाटर कैनल, आंसू गैस के गोले और कई कै्रन खड़ी की गई है। किसानों को रोकने के लिए सड़क पर कंटेनर डाले गए है। साथ ही बड़े-बड़े पत्थर भी सड़क के बीच में रख दिए गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS