Jind : सिंचाई का पानी टेल तक न पहुंचने पर किसानों ने हाईवे किया जाम

Jind : सिंचाई का पानी टेल तक न पहुंचने पर किसानों ने हाईवे किया जाम
X
जींद जिले (Jind district) के गांव ईगराह के किसानों (farmers) का बुधवार सुबह उस समय धैर्य जवाब दे गया जब अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी माइनर में पानी टेल तक नहीं पहुंचा।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव ईगराह टेल पर पानी न पहुंचने से खफा किसानों (Farmers) ने जींद-भिवानी स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम (jam) लगा दिया। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और किसानों की सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के कार्यकारी अभियंता से बातचीत करवा जाम खुलवाया। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गांव ईगराह के किसानों का बुधवार सुबह उस समय धैर्य जवाब दे गया जब अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी माइनर में पानी टेल तक नहीं पहुंचा। गुस्साए किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर जींद-भिवानी स्टेट हाईवे पर आ गए और जाम लगा दिया। किसानों का कहना था कि ईगराह माइनर हांसी ब्रांच नहर से निकलती है। जिस पर लगभग आधा दर्जन गांवों के खेत लगते है। बावजूद इसके लम्बे समय से माइनर की टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके चलते ईगराह तथा गांव खांडा के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि रात को पानी चोरी किया जा रहा है। सिंचाई विभाग को टेल तक पानी न पहुंचने के बारे में अवगत करवाया जा चुका है। बावजूद इसके टेल तक पानी पहुंचाने की कोई कोशिश विभाग द्वारा नहीं की जा रही है। सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं। जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना के कार्यवाहक प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसानों की समस्या सुनने के बाद सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता से संपर्क साधा और समस्या के बारे में अवगत करवाया।

कार्यकारी अभियंता द्वारा टेल तक पानी पहुंचाने का समूचित प्रबंध करने का आश्वासन देने के बाद किसान जाम खोलने को राजी हो गए। लगभग एक घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सदर थाना के कार्यवाहक प्रभारी संजय ने बताया कि टेल तक पानी न पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करवा जाम को खुलवा दिया गया है।


Tags

Next Story