किसानों ने गाेदाम से लूटी खाद, कोई गाड़ियों में तो कोई सिर पर ले गया, वीडियो वायरल होने के बाद धरपकड़ में जुटी पुलिस

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली
डीएपी खाद हासिल करने के लिए लोग कानून से खिलवाड़ करने से भी नहीं डर रहे। बुधवार अटेली अनाज मंडी में लोगों की भीड़ ने वहां रखे एक निजी फर्म के डीएपी खाद कट्टों को ही बिना पैसा दिए जबरदस्ती उठा लिया और अपने-अपने वाहनों पर रखकर निकल गए। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि निजी फर्म के 100 कट्टे थे। जिनमें से 74 कट्टे नहीं मिले है बाकी 26 कट्टे आस-पास व्यापारियों की सहायता से बरामद कर लिए हैं।
इस घटना के विरोध में इस धंधे से जुड़े व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और अटेली थाना में लिखित शिकायत दी गई। मौके पर कृषि विभाग से डीडीए वजीरसिंह, क्यूसीआई डा. संजय यादव और अटेली थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सहित दूसरे संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। वहीं घटना के बाद शाम को हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत से व्यापारी वर्ग ने मुलाकात की और घटना से अवगत करवाया। अटेली अनाज मंडी से प्राइवेट खाद बीज विक्रेता के किसानों के कटे हुए कूपन के लिए रखे हुए डीएपी खाद के मामले में अटेली पुलिस ने गहनता से जांच कर रही है। मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव यदुराज यादव से मंडी में लगे हुए गेट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक पिकअप में लोड किए गए डीएपी व बाईकों पर लेकर जाते दिखाई दे रहे है। डीएपी खाद लेकर गए लोगों की पहचान की जा रही है।
अटेली पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को खाद लूटने के मामले में पूछताछ भी की है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पीडि़त बीज विक्रेता की शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। वहीं कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया अटेली क्षेत्र में 550 एमटी टन खाद किसानों को बंट चुका है। अभी तक 2600 एमटी टन की आपूर्ति हुई है जबकि जिले में बिजाई के लिए छह हजार एमटी टन की जरूरत होती है। एक खाद का बैग 1200 रुपए होता है, इसका वजन करीब 45 केजी होता है। डीएपी खाद आधार कार्ड से मिलता है। सभी किसानों को मिले इसके लिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के हस्ताक्षर करने के बाद किसानों को वितरित किया जाता है। विष्णु ट्रेडिंग फर्म को बुधवार को मंगलवार के कटे हुए किसानों के कूपनों के आधार पर देना था लेकिन किसानों की भीड़ ने खाद लूटने व उठाने शुरू कर दिए।
विपक्ष का आरोप : छह हजार की जरूरत, मिला दो एमटी डीएपी
अटेली के कांंग्रेस नेता राव अर्जुन सिंह व बसपा नेता एडवोकेट ठाकुर अतरलाल ने कहा कि सरसों की बिजाई से पूर्व डीएपी की आवश्यकता होती है लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। पिछले 10 दिनों से किसान खाद लेने के लिए एक तरह से जंग लड़ रहे है। भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान के साथ व्यापारी खासे परेशान है। इस घटना का जिम्मेदार भाजपा सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधि है। जिले में छह हजार एमटी डीएपी की आवश्यकता होती है लेकिन अभी तक दो हजार के करीब डीएपी ही किसानों को नसीब हुआ है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने के कारण उनको विवश कर दिया है जिले के हिसाब का डीएपी का कोटा नहीं मिल रहा है। यहा से जनप्रतिनिधि सांसद व दूसरे विधायक कुंभक रणी नींंद साये हुए है।
हरियाणा व्यापार मंडल की चेतावनी...सामान सहित जल्द हो गिरफ्तार वरना सड़क पर उतरेगा व्यापारी
हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल ने अटेली मंडी की फर्म विष्णु कुमार एंड कंपनी से खाद कट्टों की लूटपाट की घटना की निंदा की है। उन्होंने ऐसे किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारी से लूटपाट करना गलत है। किसान व्यापारी को अकेला ना समझें। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी का चोली दामन का साथ है। जिला प्रधान ने अटेली मंडी व्यापार मंडल के प्रधान रतन लाल गर्ग से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी लेकर अटेली एसएचओ राजेंद्र कुमार से भी उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। बजरंगलाल अग्रवाल ने कहा कि विष्णु कुमार एंड कंपनी की दुकान से 74 कट्टे डीएपी खाद के किसान लूटकर ले गए हैं। लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं बाकी लोगों की गिरफ्तारी सामान सहित जल्द से जल्द की जाए। अगर उनकी जल्दी ही गिरफ्तारी नहीं की गई तो व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर अपना रोष प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS