किसान महापंचायत में किसानों का जमकर बवाल, हेलीपैड को भी खोद डाला, सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम रद्द

किसान महापंचायत में किसानों का जमकर बवाल, हेलीपैड को भी खोद डाला, सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम रद्द
X
किसानों ने वहां लगा टेंट उखाड़ डाला और तोड़फोड़ भी की। मंच पर लगे स्पीकर तोड़ डाले। इतना ही नहीं हेलीपैड को भी खोद डाला और वहां भारतीय किसान यूनियन का झंडा गाड़ दिया। इस दौरान पुलिस की सभी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई।

करनाल जिले के गांव कैमला में होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की किसान महापंचायत में किसानों ने जमकर बवाल मचाया। पुलिस के तमाम नाके तोड़कर किसान खेतों से हेलीपैड तक पहुंचे और वहां से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर खूब हंगामा मचाया ।

किसानों ने वहां लगा टेंट उखाड़ डाला और तोड़फोड़ भी की। मंच पर लगे स्पीकर तोड़ डाले। इतना ही नहीं हेलीपैड को भी खोद डाला और वहां भारतीय किसान यूनियन का झंडा गाड़ दिया। इस दौरान पुलिस की सभी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई और आखिरकार मुख्यमंत्री का दौरा रद्द करना पड़ा। इससे पहले किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने जब तैयारी शुरू की तो आपस में पुलिस और किसानों की झड़प हो गई।


पुलिस ने वाटर कैनन चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े बीच-बीच में पत्थरबाजी भी हुई। बाद में आखिरकार किसान खेतों से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जा पहुंचे जहां उन्होंने जमकर बवाल काटा और टेंट व मंच उखाड़ डाला भाजपाइयों को भी वहां से बचकर निकलना पड़ा । बता दें कि कैमला गांव में रविवार को किसानों की महापंचायत आयोजन था। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानों से सीधा संवाद करना था, इसकी तैयारियां पिछले कई दिनों चल रही थीं।


आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए कल प्रशासन ने किसानों के साथ बातचीत भी की थी और उन्हें अपना विरोध जताने के लिए बसताड़ा टोल पर रहने के लिए कहा था लेकिन सुबह से ही किसान बस तारा टोल पर एकत्रित हो गए थे और बाद में उन्होंने पूरी योजना को अमलीजामा पहनाया पुलिस ने कई जगह पर नाकेबंदी की थी लेकिन किसान जब आगे बढ़े तो पुलिस के साथ टकराव हो गया। इसके बाद किसान नहीं रुके और खेतों में से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जा पहुंचे जहां जमकर बवाल मचाया और आखिरकार मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत को रद्द करवा कर ही अपने आंदोलन को अंजाम दिया।

Tags

Next Story