Fatehabad News : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 87 हजार किसानों में से 45 हजार ने ही करवाया पंजीकरण

Fatehabad News : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 87 हजार किसानों में से 45 हजार ने ही करवाया पंजीकरण
X
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान को अपनी फसल और जमीन का ब्यौरा देना होता है। सरकार उन्हीं किसानों की गेहूं खरीदेगी, जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा रखा होगा।

सुरेन्द्र असीजा. फतेहाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा इस बार भी गेहूं की खरीद ऑनलाइन करने के आदेशों के बाद जिला में किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना ब्यौरा दर्ज नहीं करवा रहे। इस पोर्टल पर अब फसल का ब्यौरा पंजीकृत करवाने की अंतिम तिथि बीत जाने के बावजूद अभी तक जिले में 87 हजार किसानों में से मात्र 45 हजार 805 किसानों ने ही अपना पंजीकरण करवाया है। यानि कि जिले की कुल 5 लाख 57 हजार 436 एकड़ भूमि में से 3 लाख 71 हजार 377 एकड़ भूमि का ही अब तक पंजीकरण हुआ है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान को अपनी फसल और जमीन का ब्यौरा देना होता है। सरकार उन्हीं किसानों की गेहूं खरीदेगी, जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा रखा होगा।

केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है लेकिन जैसा कि धान के सीजन में प्रति वर्ष देखा जाता है कि पंजाब के किसान जिले की रतिया, टोहाना व फतेहाबाद की अनाज मण्डी में धान लाकर कम कीमत पर बेच जाते हैं। पंजाब के किसानों को उक्त मण्डियों में धान कम रेट पर बेचने से यहां के व्यापारी जिले के किसानों को भी उसी अनुसार कम रेट लगाते हैं। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होने के बाद प्रदेश के किसान ही यहां की मण्डियों में फसल ला सकेंगे। जिन किसानों का पंजीकरण हो चुका है, पहले उनका गेट पास कटेगा और उसके बाद ही मण्डी में उसकी फसल बिक सकेगी। ऐसे में पंजाब के किसान यहां आकर अपनी फसल औने-पौने दाम पर नहीं बेच पाएंगे, जिससे जिले के किसानों को फायदा होगा।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान मोबाइल फोन से भी अपनी फसल का ब्यौरा अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा सीएससी सैंटरों पर यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। सक्षम युवा व विभाग के कर्मचारी भी गांवों में जाकर यह काम कर रहे हैं। बता दें कि पोर्टल पर फसल का ब्यौरा अपडेट करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10 रुपये तथा अधिकतम 50 रुपये मिलते हैं। पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड, फोन नंबर, जमीन के रकबे का ब्यौरा, जमीन में खड़ी फसल की जानकारी व बैंक की पासबुक जरूरी है।

सरकार इस बार भी गेहूं की खरीद ऑनलाइन करेगी, इसलिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है ताकि किसान को मण्डियों में गेहूं बेचने में कोई दिक्कत न आए। - विकास सेतिया, सचिव मार्केट कमेटी, फतेहाबाद

जिन किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण हुआ है, सरकार उन्हीं किसानों की गेहूं खरीदेगी। जिले में अब तक 45 हजार किसानों का ही पंजीकरण हुआ है जबकि असल में किसानों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। - राजेश सिहाग, डीडीए फतेहाबाद

Tags

Next Story