रेड व येलो जोन के गांवों के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र

रेड व येलो जोन के गांवों के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे कृषि यंत्र
X
538 व्यक्तिगत आवेदकों को 167 कस्टम हायरिंग केंद्र के आवेदकों के ऑनलाइन भरी गई जानकारी अनुसार पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान देने के लिए गठित जिला कार्यकारणी समिति द्वारा स्वीकार कर लिए गए है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया की कृषि तथा किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2021-22 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत कस्टम हायरिंग केंद्र एवं व्यक्तिगत कृषि यंत्र के लिए 7 सितंबर तक आमंत्रित किए गए थे।

पोर्टल पर आवेदन करने वाले रेड व येलो जोन के 538 व्यक्तिगत आवेदकों को 167 कस्टम हायरिंग केंद्र के आवेदकों के ऑनलाइन भरी गई जानकारी अनुसार पराली प्रबंधन के कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान देने के लिए गठित जिला कार्यकारणी समिति द्वारा स्वीकार कर लिए गए है।

उन्होंने बताया की कुल 167 में से रेड जोन में 101 जनरल श्रेणी व येलो जोन में 61 जनरल श्रेणी कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिला फतेहाबाद में पांच कस्टम हायरिंग केंद्र अनुसूचित जाति किसान समूह के स्थापित किए जाएंगे। व्यक्तिगत श्रेणी में कुल 538 में से रेड जोन व येलो जोन के 506 व अनुसूचित जाति हेतू 32 आवेदन स्वीकार कर लिए गए है।

Tags

Next Story