फसल बेचकर घर लौट रहे किसान की जेब काटी

फसल बेचकर घर लौट रहे किसान की जेब काटी
X
ग्वार बेचकर सिरसा अनाज मंडी से घर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को एक व्यक्ति को लिफ्ट देना उस समय महंगा पड़ गया, जबकि लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति उसकी नकदी भरी जेब काट ले गया।

सिरसा। ग्वार बेचकर सिरसा अनाज मंडी से घर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को एक व्यक्ति को लिफ्ट देना उस समय महंगा पड़ गया, जबकि लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति उसकी नकदी भरी जेब काट ले गया। पुलिस को दी शिकायत में गांव भूना निवासी रामचंद्र ने बताया कि वह मंडी में ग्वार बेचने के लिए आया था। उसने बताया कि उसके पास 105200 रुपए थे। उसने 50000 रुपए एक जेब में और 55000 हजार रुपए कुर्ते की दूसरी जेब में डाल लिए और घर के लिए चल पड़ा। रास्ते में उसे एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी, जिस पर उसने उसे ट्रेक्टर पर चढ़ा लिया।

जब वह डबवाली रोड पंचमुखी मंदिर के पास पहुंचा तो आगे फाटक लगने के कारण रास्ते में जाम लगा हुआ था। उसके साथ बैठा व्यक्ति कब ट्रैक्टर से नीचे उतर गया उसे पता ही नहीं चला। उसके बाद जब उसने अपनी कुर्ते की जेब संभाली तो दाईं जेब कटी मिली, जिसमें 55000 हजार रूपए और आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। उसने काफी दूरी तक व्यक्ति की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच आरंभ की है।

Tags

Next Story