किसानों ने पूर्व सीएम ओपी चौटाला को सिरसा जाने से रोका, जानें क्यों

सिरसा: तीन नए कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को लेकर 26 नवंबर के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन (Police administration) ने सिरसा जिला के सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी (Problem) न हो इसके लिए रूट को किया गया है डायवर्ट। बुधवार को डबवाली के साथ लगते खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे किसानों के विरोध का शिकार पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला भी हो गए। किसानों ने अपने तेजा खेड़ा फार्म से सिरसा जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की गाड़ी को भी रोक लिया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
किसानों ने चौटाला से कहा कि वे कृषि कानूनों के विरोध में उनका समर्थन करें तो चौटाला ने कहा कि वे उनके साथ है किसानों ने फिर चौटाला से कहा कि वह भी कुछ समय उनके समर्थन बैठे और उनकी पार्टी का किसानों को समर्थन नहीं मिल रहा है तो चौटाला ने अपनी सेहत का हवाला दिया। इस दौरान किसान चौटाला की गाड़ी के आगे आ गए और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। किसानों के विरोध को देखते हुए चौटाला वापस गाड़ी मोड़ कर चले गए।
इस दौरान किसानों ने जजपा व भाजपा सरकार के साथ-साथ इनेलो के खिलाफ भी नारेबाजी की वहीं कांग्रेस को भी घेरा। उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर के किसानों के प्रस्तावित दिल्ली कूच को देखते हुए सिरसा के साथ लगते पंजाब व राजस्थान की सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं और डबवाली शहर के साथ लगते डूमवाली सीमा तो पूरी तरह ब्लॉक कर दी है। इसके अलावा सिरसा से सरदूलगढ़ सीमा भी मुसाहिब वाला गांव के पास पंजाब व हरियाणा की पुलिस तैनात कर दी गई है और बैरिकेड लगा दिए हैं जहां वाहनों की चेकिंग की जा रही है उधर किसान सरकार द्वारा रात्रि को किसान नेताओं को उठाने पर उग्र हो गए हैं किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के विरोध को देखते हुए तिलमिला गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS