JJP विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, निजी सचिव चोटिल

JJP विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, निजी सचिव चोटिल
X
टोहाना में नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे टोहाना से जजपा विधायक देवेन्द्र बबली को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। जैसे ही किसानों को जजपा विधायक के अस्पताल आने की सूचना मिली काफी संख्या में किसान अस्पताल के बाहर जमा हो गए और उन्होंने विधायक को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा। गाड़ी को घेरने पर एक बारगी विधायक देवेन्द्र बबली के सब्र का बांध टूट गया और वे गाड़ी से बाहर निकल आए। इस दौरान विधायक और किसानों के बीच जमकर बहस हुई।

फतेहाबाद/टोहाना

कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों द्वारा प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा और जजपा नेताओं का विरोध जारी है। आज फतेहाबाद जिले के शहर टोहाना में नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे टोहाना से जजपा विधायक देवेन्द्र बबली को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

जैसे ही किसानों को जजपा विधायक के अस्पताल आने की सूचना मिली काफी संख्या में किसान अस्पताल के बाहर जमा हो गए और उन्होंने विधायक को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने विधायक की गाड़ी को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा। गाड़ी को घेरने पर एक बारगी विधायक देवेन्द्र बबली के सब्र का बांध टूट गया और वे गाड़ी से बाहर निकल आए। इस दौरान विधायक और किसानों के बीच जमकर बहस हुई।

किसानों का आरोप है कि विधायक ने इस दौरान किसानों के साथ गाली-गलौच भी किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी बिरम सिंह ने पुलिस बल की सहायता से विधायक को वहां से निकाला और किसानों को दूर किया। इस मामले में विधायक देवेन्द्र बबली ने किसानों पर गाड़ी को टक्कर मारने और उनकी गाड़ी का शीशा तोडऩे का आरोप लगाया। किसानों द्वारा शीशा तोडऩे से पीछे बैठे विधायक के निजी सचिव राधे बिश्नोई को चोट आई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। इस घटना के तीन किसानों को भी चोट लगने का समाचार है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

विधायक द्वारा किसानों को अपशब्द कहने की सूचना मिलते ही किसानों में भी गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रोड जाम कर विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने विधायक के 2 जून के कार्यक्रम का भी विरोध करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विधायक ने किसानों से बोले अपशब्दों पर माफी नहीं मांगते या उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती वे धरना जारी रखेंगे।

Tags

Next Story