किसान आंदोलन : घुड़चढ़ी की रस्म से पहले धरने पर किसानों का आशीर्वाद लेने पहुंचा दूल्हा

किसान आंदोलन : घुड़चढ़ी की रस्म से पहले धरने पर किसानों का आशीर्वाद लेने पहुंचा दूल्हा
X
हाजमपुर गांव के रहने वाले विकास बिश्नोई की शादी 13 नवंबर को फतेहाबाद में तय हुई थी। विकास बिश्नोई की इच्छा थी कि वह शादी में घुड़चढ़ी की रस्म से पहले हांसी धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का आशीर्वाद लेगा उसके बाद शादी के लिए फतेहाबाद रवाना होगा।

हांसी ( हिसार )

हांसी के लघु सचिवालय में चल रहे किसानों के धरने ( Farmers Protest ) के छटे दिन धरनास्थल पर अलग ही नजारा देखने को मिला। शादी में घोड़ी चढ़ने की रस्म से पहले गांव के मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया जाता है। परंतु शनिवार को हांसी धरने पर एक ऐसा दूल्हा ( Bridegroom ) ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचा जो घुड़चढ़ी की रस्म से पहले किसानों का आशीर्वाद लेने आया था। धरनास्थल पर पहुंचे दूल्हे को वहां पर मौजूद सभी किसानों ने अपना आशीर्वाद दिया और दूध पिलाकर रस्म को पूरा किया गया।

दरअसल हाजमपुर गांव के रहने वाले विकास बिश्नोई की शादी 13 नवंबर को फतेहाबाद में तय हुई थी। विकास बिश्नोई की इच्छा थी कि वह शादी में घुड़चढ़ी की रस्म से पहले हांसी धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का आशीर्वाद लेगा उसके बाद शादी के लिए फतेहाबाद रवाना होगा। विकास बिश्नोई ने बताया कि वह भी किसान है और उसके चार भाई भारतीय फौज में है। विकास ने धरने पर मौजूद बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

Tags

Next Story