Farmers Protest : टीकरी बॉर्डर पर थम गई एक और किसान की सांस

Farmers Protest : टीकरी बॉर्डर पर थम गई एक और किसान की सांस
X
पंजाब के बरनाला का रहने वाला करीब 43 वर्षीय सन्त सिंह पिछले काफी समय से आंदोलन से जुड़ा हुआ था।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

कृषि कानूनों के खिलाफ टीकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में एक और किसान की सांस थम गई। शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम हो पाएगा। जानकारी के अनुसार, पंजाब के बरनाला का रहने वाला करीब 43 वर्षीय सन्त सिंह पिछले काफी समय से आंदोलन से जुड़ा हुआ था।

आंदोलन में एचएल सिटी के नजदीक ठहरा हुआ था। वीरवार की दोपहर उसकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकत्सिकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारणों का खुलासा हो पाएगा। परिजनों के बयान के बाद पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।

Tags

Next Story