महम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का हुआ विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

महम में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगडा व योगेश्वरदत्त काे किसानों के विरोध का समाना करना पड़ा। किसानों ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं विरोध के चलते के पहलवान योगेश्वर दत्त को स्कूल में पहुंचने का कार्यक्रम रद करना पड़ा।
बता दें कि भाजपा नेताओं को महम के सरस्वती स्कूल में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करने के लिए आना था। इसका पता किसानों को लग गया। जब रामचंद्र जांगड़ा स्कूल में पहुंचे तो किसानों ने काले झंडे दिखाए तथा सरकार विरोधी नारे लगाए और स्कूल के बाहर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा ।
विरोध की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा योगेश्वरदत्त को सूचना भेजी गई तथा स्थिति से अवगत कराया गया जिसके बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम रद कर दिया। सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि कुछ युवा दूसरे लोगों की बहकावे में गलत कार्य कर रहे हैं। भगवान उनको सद्बुद्धि दे। कृषि कानून सरकार ने सोच समझ कर लागू किए हैं देश की भलाई के लिए प्रधानमंत्री अनेक योजनाएं लागू कर देश को आगे ले जाना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS