भूना शुगर मिल चलाने को लेकर किसानों ने उठाई आवाज, 17 सितंबर को फतेहाबाद में किसान पंचायत

भूना शुगर मिल चलाने को लेकर किसानों ने उठाई आवाज, 17 सितंबर को फतेहाबाद में किसान पंचायत
X
भूना शुगर मिल (Sugar mill) के गेट पर नारेबाजी करते हुए किसानों ने पुतला फूंका और चेतावनी दी कि अगर सरकार ने भूना शुगर मिल को दोबारा शुरू नहीं किया तो किसान बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

हरिभूिम न्यूज : फतेहाबाद

भूना शुगर मिल शुरू करने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति हरियाणा ब्लाक कमेटी भूना के आह्वान पर किसानों ने मंगलवार को भूना में रोष प्रदर्शन किया। भूना शुगर मिल (Sugar mill) के गेट पर नारेबाजी करते हुए किसानों (Farmers) ने पुतला फूंका और चेतावनी दी कि अगर सरकार (Government) ने भूना शुगर मिल को दोबारा शुरू नहीं किया तो किसान बड़ा आंदोलन(protest) करने पर मजबूर होंगे।

संघर्ष समिति के ब्लॉक प्रधान दर्शन सिंह व करनैल सिंह कुलां ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जबकि जिला प्रधान ओम प्रकाश हसंगा व चांदी राम कड़वासरा मुख्य वक्ता थे। किसान नेता कड़वासरा ने कहा कि शुगर मिल के न चलने के कारण गन्ना उत्पादक किसान बदहाल स्थिति में है, क्योंकि क्षेत्र में दस हजार से भी अधिक एकड़ में गन्ने की बिजाई हो चुकी है, मगर अब गन्ना उत्पादक किसानों को चिंता है कि वह फसल बेचे तो कहां बेचे। भूना शुगर मिल बंद होने के कारण किसानों को जींद व पंजाब में जाना पड़ता है, जिससे किसानों को आर्थिक एवं समय बर्बादी का खामियाजा भुगतना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने किसानों के 2 वर्ष चले अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचकर शुगर मिल को चालू करने का आश्वासन दिया था, मगर बराला ने आंदोलन वापस करवाकर किसानों के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश हसंगा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा किसान विरोधी नीतियां लागूू करके किसानी को बर्बादी की और धकेल रही है। किसान कर्ज की मार पहले से झेल रहा है और नकली बीज एवं दवाईयां और अधिक उसकी कमर तोड़ कर दी। केंद्र सरकार ने तीन अध्यादेश लाकर किसानों को नर्क में डाल दिया, जिसके खिलाफ 17 सितंबर को फतेहाबाद में किसानों की महापंचायत होगी, जिसमेंं आगामी संघर्ष की रणनीति तैयार होगी।

इस मौके पर कर्मचारी नेता कृष्ण कुमार धारणिया, भूना ब्लाक के सचिव रोहताश शर्मा, पूर्व कैप्टन रामकिशन भगासरा, मांगेराम मेड़ा, महेंद्र सिंह जांडली, भगवान पाल, बलवंत सिंह घोटडू, जिले सिंह जाखड़, धर्मपाल सिंह ढाणी डूल्ट, बलबीर दहिया, सतबीर सिंह, पाला राम आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story