सीएम मनोहर लाल का विरोध करने गोहाना पहुंचे किसान, चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात

सीएम मनोहर लाल का विरोध करने गोहाना पहुंचे किसान, चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात
X
सीएम मनोहर लाल को वाल्मीकि प्रकटोत्सव में पहुंचना है इससे पहले ही किसान विरोध करने पहुंच गए हैं फिलहाल गोहाना में अभी तनाव पुर्ण स्थिति बनी हुई है।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के दौरे सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान विरोध करने गोहाना पहुंच गए। किसानों के विरोध को देखते हुए गोहाना में चप्पे -चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम के आने पहले ही ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बनाए गए हेलीपैड के ग्राउंड के सामने किसान पहुंच गए हैं और विरोध शुरू कर दिया है। वाल्मीकि आश्रम में भगवान वाल्मीकि का राज्यस्तरीय प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आने का कार्यक्रम था । वहीं किसानों ने पहले ही ऐलान कर रखा था कार्यक्रम में सीएम आए तो वह उनका विरोध करेंगे।

बुधवार सुबह प्रशासन द्वारा समारोह स्थल के निकट चौ. देवीलाल स्टेडियम में हैलीपेड तैयार करवा दिया। पैरामिलिट्री व हरियाणा पुलिस के सैकड़ों जवान जगह-जगह तैनात करके गोहाना को छावनी में तबदील कर दिया गया। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई। इससे किसानों को लगा की सीएम गोहाना में समारोह में आएंगे। विभिन्न गांवों से किसान ट्रैक्टर लेकर निकल पड़े। प्रदर्शनकारी सोनीपत रोड, महम रोड, जींद रोड से बैरिकेड हटाते हुए ट्रैक्टर लेकर गोहाना में चौ. छोटूराम चौक पर पहुंच गए। वहां प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मचारी आमने-सामने हुए। प्रदर्शनकारी बेरिकेड को हटा कर समारोह स्थल के निकट शहीद स्मारक के निकट ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। वहां पर दोबारा प्रदर्शनकारियों व पुलिस में आमना-सामना हुआ। पुलिस उन्हें समारोह स्थल की तरफ जाने से रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चौ. देवीलाल स्टेडियम के दोनों गेटों के सामने ट्रैक्टर अड़ा दिए। चौ. देवीलाल की प्रतिमा के निकट गेट के सामने धरना शुरू कर दिया।


एसडीएम आशीष वशिष्ठ व एएसपी निकिता खट्टर ने किसानों को बता दिया कि सीएम का कार्यक्रम रद हो चुका है लेकिन उन्होंने प्रशासन की बात पर भरोसा नहीं किया। कार्यक्रम खत्म होने तक प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि किसान वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम का नहीं बल्कि सीएम के आने का विरोध कर रहे थे।

भगवान वाल्मीकि को दी श्रद्धांजलि

किसान देवीलाल स्टेडियम के गेट के सामने टैंट गाडकर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने बारी-बारी से भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। किसानों ने कहा कि भगवान किसी एक समाज विशेष के नहीं होते हैं। वे समाज के सभी वर्गों के लिए आदरणीय हैं।

Tags

Next Story