Narnaul News : इंडस्ट्रियल पार्क के लिए किसानों का जमीन देने से इंकार, डीसी को सौंपा ज्ञापन

Narnaul News : इंडस्ट्रियल पार्क के लिए किसानों का जमीन देने से इंकार, डीसी को सौंपा ज्ञापन
X
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में गांव कुतबापुर, बड़कोदा व शहरपुर गांव के किसानों ने कहा कि इंडस्ट्रियल पार्क में उनकी जमीन जाने से जीवन निर्वाह करने में समस्या पैदा हो जाएगी। इससे पहले भी उनके गांव की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 11 व 152-डी में जा चुकी है, यदि अब इस स्कीम में इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन चली गई, तो उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा तथा परिवार और बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

नारनौल। क्षेत्र के तीनों गांवों के किसानों ने बुधवार को लघु सचिवालय पहुंचकर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए अधिग्रहित की गई 342 एकड़ कृषि योग्य भूमि को नहीं देने की मांग को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर तीन गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में गांव कुतबापुर, बड़कोदा व शहरपुर गांव के किसानों बताया कि उनको जानकारी मिली है कि किसानों की कृषि योग्य भूमि का इंडस्ट्रियल पार्क के लिए लगभग 342 एकड़ जमीन को अधिग्रहण करना है।

उन्होंने बताया कि तीनों गांवों के ग्रामीण कृषि का कार्य करते है तथा खेतीबाड़ी करके ही अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। खेती की जमीन में ही मेहनत करते अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व परवरिश करते है, इसके अलावा उनके पास आय का और कोई जरिया नहीं है। किसानों ने कहा कि उपरोक्त स्कीम के तहत इंडस्ट्रियल पार्क में उनकी जमीन जाने से जीवन निर्वाह करने में समस्या पैदा हो जाएगी। इससे पहले भी उनके गांव की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 11 व 152-डी में जा चुकी है, यदि अब इस स्कीम में इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन चली गई, तो उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा तथा परिवार और बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों गांवों के लोगों की लगभग 342 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो जाने से वे सब लगभग भूमिहीन हो जाएंगे। तीनों गांवों के किसानों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में इंडस्ट्रियल पार्क के लिए जमीन देने में अपनी असमर्थ जताई। उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्कीम के तहत अधिकारियों को बताना चाहते है कि उनकी कृषि भूमि देने में कोई सहमति नहीं है व जबरन उनकी जमीन को अधिग्रहित न किया जाए।

उपायुक्त को ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रतिनिधि बलराज सिंह कुतबापुर, राजबीर सिंह शहरपुर, सतेंद्र सिंह बड़कोदा, धर्मबीर सिंह, अनूप सिंह, नवनीत कुमार, रमेश चंद, ओमप्रकाश, जगदीश प्रसाद, सुंदरलाल, नरेश कुमार, धर्मपाल, ज्ञानसिंह, राजबीर सिंह, बाबूलाल, रामकला, भागीरथ, कुल्डाराम जागीदार, ताराचंद, महेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, मदनलाल, विक्रम सिंह, विनोद आर्य, राजकुमार, मुंशीराम, पवन कुमार नंबरदार, संतलाल, सुमेर सिंह, सुरेंद्रपाल, नवीन कुमार, गुलाब सिंह, महेश कुमार, सुरेश कुमार, कबूल सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें- CM Manohar Lal ने रोहतक में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ 3.8 किमी लंबी नई सड़क के निर्माण को मंजूरी दी

Tags

Next Story