दलहन व तिलहन स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान 31 मार्च तक करें आवेदन

दलहन व तिलहन स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान 31 मार्च तक करें आवेदन
X
राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन दलहन स्कीम के तहत किसानों को मसरी के प्रदर्शन प्लाट पर 3600 रुपये प्रति एकड़, मसरी के बीज वितरण पर 10 साल से कम पुरानी किस्म पर 5 हजार रुपये तथा 10 साल से ज्यादा पुरानी किस्म पर 2500 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन स्कीम तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन स्कीम के अन्तर्गत सामान्य जाति व अनुसूचित जाति के किसान लाभ लेने हेतु एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर 31 मार्च 2021 तक पंजीकरण करवाकर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन दलहन स्कीम के तहत जिला के किसानों को मसरी के प्रदर्शन प्लाट पर 3600 रुपये प्रति एकड़, मसरी के बीज वितरण पर 10 साल से कम पुरानी किस्म पर 5 हजार रुपये तथा 10 साल से ज्यादा पुरानी किस्म पर 2500 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों को भूमि व पौधा संरक्षण हेतु 500 रुपये प्रति हेक्टेयर सहायता राशि दी जा रही है। इसी स्कीम के अंतर्गत किसान अधिक्तम 2 हेक्टेयर तक जिप्सम भी 750 रुपये प्रति हैक्टेयर सहायता राशि पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि किसान 1 हेक्टेयर तक बायोफर्टिलाइजर पर 300 रुपये व पौधा संरक्षण रसायन 1 हेक्टेयर तक सहायता राशि प्राप्त कर सकता है। प्रति किसान अधिकतम 1 हेक्टेयर तक खरपतवार नियन्त्रण हेतु 500 रुपये अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस स्कीम में दो किसान प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।

Tags

Next Story