कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए बैंक खाते की पासबुक जमा करवाएं किसान

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए बैंक खाते की पासबुक जमा करवाएं किसान
X
यदि किसी आवेदनकर्ता की बुकिंग राशि या टोकन मनी उनके खाते में वापस ट्रांसफर नहीं हुई है तो वह किसान अपने बैंक खाते की पासबुक की एंट्री करवाकर कार्यालय में जमा करवाएं।

जींद के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता विजय कुंडू ने बताया कि जिन किसानों ने विभागीय पोर्टल पर किसी भी स्कीम के तहत कृषि यंत्रो के लिए बुकिंग राशि या टोकन मनी के साथ ऑनलाइन आवेदन किए थे, उन आवेदनकर्ता में से यदि किसी आवेदनकर्ता की बुकिंग राशि या टोकन मनी उनके खाते में वापस ट्रांसफर नहीं हुई है तो वह किसान अपने बैंक खाते की पासबुक की एंट्री करवा कर व आधार कार्ड लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवा दें। संबंधित देरी के लिए किसान स्वयं जिम्मेवार होंगे।

विजय कुंडू ने बताया कि स्टेट प्लान स्कीम के तहत, अनुसूचित जाती के किसानों ने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 10 बैटरी चालित स्प्रे पंप के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने वाले पहले 10 किसानों को कृषि विभाग द्वारा पात्र मान लिया गया है। ऐसे सभी किसान संबंधित दस्तावेज जैसे अनुसूचित जाती प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक विवरण की फोटो प्रति, रंगीन फोटो बैटरी आपरेटिंग स्प्रे पंप के साथ लोकेशन सहित ऑनलाइन आवेदन की प्रति सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में 24 जनवरी तक जमा करवाएं। अन्यथा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अन्य आवेदक किसानों को मौका दे दिया जाएगा।

Tags

Next Story