किसान का बेटा एयरफोर्स में बना फ्लाइंग ऑफिसर

किसान का बेटा एयरफोर्स में बना फ्लाइंग ऑफिसर
X
नवीन यादव ने वर्ष 2017 में एनडीए की परीक्षा पास कर पुणे खडगवास में तीन वर्ष तक प्रशिक्षण लिया। चौथे वर्ष भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण हैदराबाद के लिए भेजा गया।

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली

क्षेत्र के गांव नीरपुर निवासी किसान के बेटे नवीन यादव पुत्र राजेंद्र सिंह का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। नवीन यादव ने वर्ष 2017 में एनडीए की परीक्षा पास कर पुणे खडगवास में तीन वर्ष तक प्रशिक्षण लिया। चौथे वर्ष भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण हैदराबाद के लिए भेजा गया। उस संस्थान में एक वर्ष तक वायु सेना का प्रशिक्षण लिया गया। उसके उपरांत शनिवार 19 जून को पासिंग आउट प्रक्रिया पूरी की। परेड निरीक्षण एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने सलामी ली।

फ्लाइंग आफिसर नवीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजेंद्र व माता मुकेश देवी व गुरुजनों को दिया है। गांव के लोगों व परिवारजनांे ने टीवी पर जब नवीन यादव की अंतिम पासिंग परेड देखी तो खुशी का माहौल बन गया। नवीन यादव के पिता गांव में किसानी करते हैं। इस उपलब्धि पर गांव के दूसरे युवाओं व आम आदमी में भी खुशी व प्रेरणा का माहौल बना हुआ हैं।

Tags

Next Story